प्रयागराज में भगवान विष्णु के 12 रूप, ब्रह्मा ने की थी मंदिरों की स्थापना

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महा कुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। आप भी इस दौरान संगम पर डुबकी लगाने जा रहे हैं तो आपको प्रयागराज में द्वादश माधव के भी दर्शन करने चाहिए। मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने स्वयं यहां पर इस द्वादश माधव की स्थापना की थी। मान्यता है कि कल्पवास और संगम में स्नान का पुण्य तभी मिलता है, जब इन 12 माधव मंदिरों में दर्शन होते हैं। चलिए जानते हैं सभी के बारे में -

01 / 10
Share

श्री चक्र माधव

अरैल घाट पर सोमेश्वर मंदिर के पास ही श्री चक्र माधव मंदिर भी है।

02 / 10
Share

श्री वेणी माधव

प्र​यागराज के नगर देवता श्री वेणी माधव का मंदिर दारागंज में त्रिवेणी तट पर है।

03 / 10
Share

श्री पद्म माधव

यमुना पार वीकर देवरिया गांव में श्री पद्म माधव का मंदिर है।

04 / 10
Share

श्रीगदा माधव

यमुना पार छिवकी रेलवे स्टेशन के पास छिवकी गांव में श्रीगदा माधव मंदिर है।

05 / 10
Share

श्री आदि माधव

श्री आदि माधव त्रिवेणी संगम के मध्य में जल रूप में विराजमान हैं।

06 / 10
Share

श्री बिंदु माधव

संगम नगरी के द्रौपदी घाट पर श्री बिंदु माधव मंदिर है।

07 / 10
Share

अक्षयवट माधव

अक्षयवट माधव प्रयाग में गंगा-यमुना के मध्य में विराजमान हैं।

08 / 10
Share

अनंत माधव और श्री असी माधव

शहर के दारागंज इलाके में अनंत माधव मंदिर है। श्री असी माधव मंदिर यहां के नाग वासुकी मंदिर के पास ही है।और पढ़ें

09 / 10
Share

श्री संकष्ट हर माधव और श्री शंख माधव

झूसी में गंगा के दूसरी तट पर वटवृक्ष में श्री संकष्ट हर माधव का वास है। झूसी के ही छतनाग मुंशी बगीचे में श्री शंख माधव मंदिर है।और पढ़ें

10 / 10
Share

श्री मनोहर माधव

श्री मनोहर माधव मंदिर यहां के जॉनसनगंज में है।