लखनऊ की फेमस डिश कौन सी हैं, 8 जायके सबकी जुबां पर

हर शहर की अपनी अलग पहचान होती है और खान-पान के मामले में तो शहरों का अलग ही रुतबा होता है। नवाबों की नगरी लखनऊ के जायकों का क्या कहना... यहां की कई फेमस डिश तो ऐसी हैं, जो दुनियाभर में मशहूर हैं। कई बार तो लखनऊ को ही इन डिशों के नाम से जाना जाता है। तो फिर देर किस बात की, चलिए जानते हैं लखनऊ की फेमस डिश, जिनका दीवाना सारा जमाना है।

01 / 08
Share

इदरीस बिरयानी

इदरीस की बिरयानी अपने रिच टेस्ट के लिए जानी जाती है। बिरयानी के शौकीन इदरीस की बिरयानी के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं, जिसे रायते के साथ सर्व किया जाता है।

02 / 08
Share

टुंडे कबाबी

लखनऊ आने वाला हर शख्स जो नॉन वेज का शौकीन है वह टुंडे मियां के कबाब का जायका लेना चाहता है। टुंडे कबाब को रुमाली रोटी के साथ सर्व किया जाता है।

03 / 08
Share

कुल्फी फलूदा

लखनऊ की कुल्फी-फलूदा में चॉप्ड ड्राइ फ्रूट्स, केसर और इलायची का पाउडर मिलाया जाता है। यह ठंडी मिठाई लोगों को बहुत पसंद आती है।

04 / 08
Share

खस्ता कचौड़ी

लखनऊ की खस्ता कचौड़ी भी काफी मशहूर है। आलू भरी हुई और गर्मागर्म तेल में तली गई खस्ता कचौड़ी को अक्सर यहां छोलों के साथ सर्व किया जाता है।

05 / 08
Share

शीरमाल

यह एक तरह का मीठा नान है, जिसमें मक्खन और शहद का जबरदस्त टेस्ट आता है। माना जाता है कि यह लखनऊ के सबसे अच्छे डेजर्ट्स में से एक है।

06 / 08
Share

गलौटी कबाब

गलौटी कबाब के बारे में कहा जाता है कि यह मुंह में घुल जाते हैं। मुंह में रखते ही यह गल जाता है और इसी से इसे गलौटी कबाब का नाम मिला है।

07 / 08
Share

माखन मलाई

माखन मलाई सर्दियों की मिठाई है। यह बहुत ही हल्की और फ्लफी होती है और मुंह में रखते ही घुल जाती है।

08 / 08
Share

बिरयानी

लखनवी बिरयानी के दीवानों की कोई कमी नहीं है। अफगानिस्तान से आई यह डिश मुगल काल से लखनऊ की फेवरिट है। लखनवी बिरयानी को रायता और स्पेशल ग्रेवी के साथ सर्व किया जाता है।