Photo: प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ, पहले स्नान में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, हर हर गंगे के जयकारों से गूंजी संगमनगरी

प्रयागराज में आज से महाकुंभ मेले की शुरुआत हो रही है। पहले स्नान के दिन अब तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आज से ही श्रद्धालुओं का क्लपवास शुरू हो रहा है। महाकुंभ मेले का आयोजन 45 दिनों तक जारी रहने वाला है। इस दौरान 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया गया है।

महाकुंभ का पहला स्नान
01 / 07

महाकुंभ का पहला स्नान

प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले का आज से शुभारंभ हो गया है। आज पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। तड़के से ही बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी स्नान के लिए पहुंचने लगे। सुबह साढ़े 9 बजे तक गंगा में 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। और पढ़ें

सभी घाटों पर स्नान करते दिखे श्रद्धालु
02 / 07

सभी घाटों पर स्नान करते दिखे श्रद्धालु

महाकुंभ के पहले स्नान से पहले इंद्रदेव ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ। इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। आधी रात से ही श्रद्धालु सिर पर गठरी रख कर पहुंचने लगे। आस्था का आलम ऐसा था कि हर हर गंगे के जयकारों से मेला क्षेत्र गूंज उठा। आज सुबह एरावत घाट, संगम नोज, वीआईपी घाट समेत सभी घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। स्नान के बाद संगम तट पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना भी की।और पढ़ें

आज श्रद्धालुओं का कल्पवास शुरू
03 / 07

आज श्रद्धालुओं का कल्पवास शुरू

श्रद्धालुओं का कल्पवास भी आज से ही शुरू हो रहा है। आधी रात से ही संगम के तट पर कल्पवासी जुटने लगे। श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास करेंगे। इस दौरान श्रद्धालु एक महीने तक तीनों समय गंगा स्नान करते हैं और एक प्रकार का तप वाला जीवन व्यतीत करते हुए ईश्वर की भक्ति में लीन रहते हैं।

पैदल ही संगम क्षेत्र पहुंच रहे श्रद्धालु
04 / 07

पैदल ही संगम क्षेत्र पहुंच रहे श्रद्धालु

पहले स्नान के दिन आज संगम के सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। महाकुंभ के कारण वाहनों की एंट्री भी बंद की गई है। जिस वजह से श्रद्धालु 10-12 किमी पैदल चलकर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से संगम क्षेत्र पहुंच रहे हैं। इससे पहले शनिवार और रविवार को भी 85 लाख से अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई थी।और पढ़ें

महाकुंभ से पहले नमामि गंगे यज्ञ
05 / 07

महाकुंभ से पहले नमामि गंगे यज्ञ

महाकुंभ से पहले रविवार को संगम तट पर 'नमामि गंगे यज्ञ' किया गया। इस यज्ञ का आयोजन नमामि गंगे टीम द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया गया। जिसका उद्देश्य गंगा की स्वच्छता, पवित्रता और संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ाना और सामूहिक संकल्प लेना था। यज्ञ के दौरान मौजूद श्रद्धालुओं और गंगा सेवा दूतों ने गंगा के निर्मल प्रवाह के लिए आहुतियां भी अर्पित कीं। साथ ही संगम तट तक स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी फैलाया।और पढ़ें

45 दिनों तक महाकुंभ का आयोजन
06 / 07

45 दिनों तक महाकुंभ का आयोजन

संगम क्षेत्र में कुंभ मेले का आयोजन 45 दिनों के लिए हो रहा है। सनातन धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक पर्व महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक जारी रहने वाला है। इस विशाल समागम में देश-विदेश से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है। यूपी सरकार ने महाकुंभ को लेकर सारी तैयारियां कर ली है।और पढ़ें

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
07 / 07

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

महाकुंभ के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। 60 हजार जवानों को सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किया गया है। जगह-जह पैरामिलट्री फोर्स और कमांडो के जवान भी तैनात है। निगरीनी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रयागराज के 9 स्टेशनों पर 1176 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited