बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि, गुजरात में NH-48 पर पुल बनकर तैयार
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project: भारत की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली इस हाई-स्पीड रेल परियोजना के तहत गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक नए पुल का निर्माण पूरा हो गया है।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना भारत की सबसे महत्वाकांक्षी रेल परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना में लगातार प्रगति हो रही है और हाल ही में गुजरात में NH-48 पर एक नए पुल के निर्माण के साथ एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।
नया पुल
गुजरात के खेड़ा जिले में नाडियाड के पास दभान गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-चेन्नई) पर 210 मीटर लंबा पीएससी पुल का निर्माण पूरा हो गया है। यह पुल आणंद और अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच स्थित है।
परियोजना की प्रगति
11 जनवरी 2025 तक, परियोजना में काफी प्रगति हुई है। 253 किलोमीटर वायाडक्ट, 290 किलोमीटर गर्डर कास्टिंग और 358 किलोमीटर पियर का काम पूरा हो चुका है। 13 नदियों पर पुल और पांच स्टील पुल भी बनकर तैयार हो चुके हैं।
अन्य महत्वपूर्ण कार्य
लगभग 112 किलोमीटर के हिस्से में नॉइज़ बैरियर लगाए गए हैं। गुजरात में कई स्थानों पर ट्रैक निर्माण कार्य शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में बीकेसी और ठाणे के बीच 21 किलोमीटर सुरंग का काम निर्माणाधीन है। एनएटीएम के माध्यम से महाराष्ट्र के पालघर जिले में सात पर्वतीय सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। गुजरात के वलसाड जिले में एक पर्वतीय सुरंग बनकर तैयार हो चुकी है।
विशेषताएं
यह पुल 72 प्रीकास्ट सेगमेंट से बना है और बैलेंस्ड कैंटिलीवर विधि का उपयोग करके बनाया गया है, जो बड़े स्पैन के लिए इष्टतम है। परियोजना में कई सुरंगें शामिल हैं, जिनका निर्माण एनएटीएम (न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड) के माध्यम से किया जा रहा है।
इसका महत्व
यह परियोजना मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय काफी कम कर देगी। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह परियोजना भारत को उच्च गति रेल प्रौद्योगिकी में एक अग्रणी देश बनाएगी।
सांप देखते ही नेवले के मुंह में पानी आ गया, मगर जो हुआ उछलकर भाग गया बेचारा
IIT से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, लाखों का पैकेज, मसानी गोरख बाबा का ये है असली नाम
दो जोड़ी कपड़ों में निपट गई थी ऐश्वर्या की शादी? तो इतने कपड़े लेकर विदा हुई थी अमिताभ की बेटी श्वेता,फेरों का लहंगा देख जल-भुन गए थे बॉलीवुड वाले
Bigg Boss 18 Voting Trend: करण या विवियन नहीं इस कंटेस्टेंट के हाथ सजेगी ट्रॉफी, मुंह ताकते रह जाएंगे अविनाश
खोपड़ी गंजी करवाते हुए नहीं रोईं प्रियंका चोपड़ा-अनुष्का शर्मा समेत ये हसीनाएं, 1-2 सीन्स के लिए महीनों तक मुंडवाए रखा सिर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited