जल्द यमुना पार करके सराय काले खां पहुंचेगी नमो भारत, लेटेस्ट अपडेट की तस्वीरें
दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर ट्रेनें नियमित तौर पर चल रही हैं और इससे लाखों यात्रियों को फायदा हो रहा है। अब दिल्ली और मेरठ के बीच का सफर बहुत ही आसान और आरामदायक हो गया है। मेरठ से चल रही नमो भारत के फिलहाल दिल्ली में दो ही स्टेशन हैं, जहां से यह सेवा चल रही है और उनके नाम हैं आनंद विहार व न्यू अशोक नगर। जल्द ही नमो भारत ट्रेन यमुना पार करके सराय काले खां तक पहुंचने वाली है। देखें ताजा अपडेट -

इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां नमो भारत स्टेशनों के बीच के हिस्से में ओएचई को 25 केवी की क्षमता पर चार्ज कर दिया गया है, यानी अब ट्रेनों के परिचालन के लिए दोनों स्टेशनों के बीच इंस्टॉल की गई ओएचई का विद्युतीकरण हो गया है। जल्द ही इस सेक्शन में ट्रायल रन शुरू हो जाएगा।

सराय काले खां RSS से होगी बिजली आपूर्ति
न्यू अशोक नगर और सराय काले खां के नमो भारत स्टेशनों के बीच लगभग 4 किमी की दूरी है। इस पर भविष्य में सराय काले खां आरएसएस द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इस आरएसएस पर 66 केवी की विद्युत आपूर्ति होगी, जहां से सेक्शन में ट्रेनों के संचालन के लिए 25 केवी और कॉरिडोर्स पर बने स्टेशनों के लिए 33 केवी बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए NCRTC ने दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड और गैस टर्बाइन पावर स्टेशन (GTPS) के साथ करार किया है। वर्तमान में, इस हिस्से में विद्युत की आपूर्ति गाजियाबाद आरएसएस से की जा रही है।

180 की रफ्तार के लिए तैयारी
आरएसएस से 25kV की हाई वोल्टेज केबल को फीडिंग पोस्ट पर लगाकर पोल और कैंटिलिवर द्वारा ट्रेन के ओवर हेड इक्विप्मेंट (OHE) तक पहुंचाया जाता है। उच्च गुणवत्ता व क्षमता वाले ये ओवरहेड वायर ट्रेन को पूरी रफ्तार से दौड़ाने में मदद करते हैं। नमो भारत ट्रेनों को 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कॉरिडोर पर स्थापित ओएचई को ऐसी तेज रफ्तार एवं हाई फ्रिक्वेंसी वाली ट्रेनों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।

दिल्ली में नमो भारत के 14 किमी
14 किलोमीटर लंबे दिल्ली सेक्शन के खंड में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है और अब सराय काले खां स्टेशन भी जल्द ही शुरू होने की दिशा में विकसित हो रहा है।

ऐसा होगा सराय काले खां स्टेशन
सराय काले खां स्टेशन, पूरे कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है। यह स्टेशन फेज-1 के तीनों कॉरिडोर पर ट्रेनों के परिचालन का केंद्र भी होगा। इसके लिए यहां सबसे ज्यादा, 4 ट्रैक और 6 प्लेटफॉर्म भी बनाए गए हैं। इस स्टेशन में पांच प्रवेश-निकास द्वार, कई सीढ़ियां, 14 लिफ्ट और 18 एस्केलेटर हैं। 215 मीटर लंबाई, 50 मीटर चौड़ाई और 15 मीटर ऊंचाई में फैला स्टेशन का विस्तृत लेआउट बेहतर क्राउड मैनेजमेंट की सुविधा देगा।

नमो भारत का मौजूदा रूट
ज्ञात हो कि वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 55 किलोमीटर के हिस्से में 11 स्टेशनों के साथ न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक परिचालित की जा रही हैं।

धोनी की एक सलाह जिसने जडेजा को बना दिया नंबर-वन ऑलराउंडर

मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर में ये हैं गुजरात टाइटंस के मैच विनर

Stars Spotted Today: 250 करोड़ का बंगला देखने पहुंचे रणबीर कपूर, अयान ने चाचा रोनो मुखर्जी को दी अंतिम विदाई

8 जिले 21 नए स्टेशन, छत्तीसगढ़ में बिछने वाली हैं 615 KM लंबी नई रेल लाइनें; किसानों की हो जाएगी चांदी

रिकल्टन के जाने के बाद एलिमिनेटर में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहटा हवाई अड्डे तक...आज बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

कल सिक्किम के दौरे पर पीएम मोदी, 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी करेंगे डाक टिकट, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

'आग से खेल रहे व्लादिमीर', रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन पर आंख तरेर रहे डोनाल्ड ट्रंप

एक ही सप्ताह में दो बार पाकिस्तानी पीएम ने की भारत से बातचीत की अपील, India का स्पष्ट संदेश- पाक के साथ केवल PoK पर बात

आतंक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने मान्यता दी: जयशंकर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited