दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन के लिए टिकट खरीदने की छुट्टी, इस कार्ड से होगी एंट्री

दिल्ली और मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन अभी भले ही गाजियाबाद से मेरठ के बीच ही चल रही हो। लेकिन यह इनोवेशन के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। नमो भारत ट्रेन में टिकट को लेकर इनोवेशन हो रहा है। नए इनोवेशन के साथ अब आपको नमो भारत में सफर करने के लिए टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी, बल्कि नए कार्ड आपकी इसमें मदद करेगा।

01 / 05
Share

को ब्रांडेड मोबिलिटी कार्ड्स

नमो भारत की यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए NCRTC ने को-ब्रांडेड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड्स लान्च किए हैं। अगर आपके पास यह कार्ड होगा तो आपको नमो भारत में सफर के लिए टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी।

02 / 05
Share

यह कार्ड अन्य वाहनों में भी चलेगा

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड्स नमो भारत ट्रेनों व अन्य परिवहन साधनों में यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही प्रीपेड और डेबिट कार्ड के तौर पर भी काम करेंगे। यात्रा के साथ ही लोग इन कार्ड्स से खरीदारी और अन्य भुगतान भी कर सकेंगे।

03 / 05
Share

यहां से खरीदें कार्ड्स

NCRTC के को-ब्रांडेड कार्ड्स को RRTS स्टेशनों से खरीदा जा सकता है। यात्री चाहें तो एयरटेल थैक्स ऐप पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेक्शन में जाकर भी यह कार्ड खरीद सकते हैं।

04 / 05
Share

कार्ड में सुविधाएं

एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा विशेष रूप से जारी किए गए नमो भारत एनसीएम कार्ड्स टैप-एंड-पे तकनीक से लैस हैं, जो ट्रांजिट टर्मिनलों, खुदरा दुकानों और अन्य स्थानों पर तेज और सुरक्षित लेनदेन की सुविधा प्रदान करते हैं।

05 / 05
Share

नमो भारत का मौजूदा रूट

वर्तमान में साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच आरआरटीएस कॉरिडोर का 42 किमी का हिस्सा जनता के लिए चालू है, जिसमें 9 स्टेशन हैं। मेरठ मेट्रो के साथ-साथ संपूर्ण दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर अगले वर्ष जून 2025 तक पूरी तरह से संचालित करने की दिशा में तेजी से तैयार किया जा रहा रहा है।