दिल्ली के अनसुने रेलवे स्टेशन, यहां भी हैं ट्रेन के स्टॉपेज, दिल्लीवासियों ने भी नहीं सुने होंगे नाम

दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली जंक्शन, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन हैं। इनके अलावा भी दिल्ली में कई और रेलवे स्टेशन बने हुए हैं। छोटे-बड़े स्टेशनों को मिलाकर दिल्ली में कुल 46 रेलवे स्टेशन बने हुए हैं। जिनमें कुछ स्टेशन ऐसे है, जिनके बारे में कम लोगों को पता है। हालांकि बहुत से लोग यहां से आवाजाही भी करते हैं। आइन जानें कि ये कौन से रेलवे स्टेशन हैं?

सेवा नगर रेलवे स्टेशन
01 / 06

सेवा नगर रेलवे स्टेशन

दिल्ली के लोधी कॉलोनी में सेवा नगर रेलवे स्टेशन है। जिसके बारे में कम लोगों ने नाम सुना होगा। यह रेलवे स्टेशन नॉर्थ रेलवे के अंदर आता है। सेवा नगर स्टेशन का सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन जेएलएन मेट्रो स्टेशन है। इसके अलावा जंगपुरा और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन भी यहां से सिर्फ एक किमी की दूरी पर स्थित हैं।

दया बस्ती रेलवे स्टेशन
02 / 06

दया बस्ती रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन साउथ दिल्ली में पड़ता है। दया बस्ती रेलवे स्टेशन भले ही फेमस न हो, लेकिन कई लोगों का यहां से आवागमन होता है। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन, दया बस्ती स्टेशन से सबसे करीब स्थित है।

घेवरा रेलवे स्टेशन
03 / 06

घेवरा रेलवे स्टेशन

वेस्ट दिल्ली में स्थित घेवरा रेलवे स्टेशन का नाम भी बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म बने हुए हैं। घेवर स्टेशन से मुंडका इंड्रस्टियल मेट्रो स्टेशन काफी नजदीक है।

कीर्तिनगर रेलवे स्टेशन
04 / 06

कीर्तिनगर रेलवे स्टेशन

कीर्तिनगर रेलवे स्टेशन भी वेस्ट दिल्ली में पड़ता है। ये भी काफी छोटा रेलवे स्टेशन हैं। जिसमें प्लेटफॉर्म की कुल संख्या 4 है। कीर्तिनगर रेलवे स्टेशन दिल्ली उपनगरीय रेलवे का भी हिस्सा है।

सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन
05 / 06

सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन

दिल्ली में स्थित स्टेशनों में से एक सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन भी है। यह रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब पड़ता है। दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ चार किमी की दूरी है। सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन का नजदीकी मेट्रो स्टेशन शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन है।

शाहदरा रेलवे स्टेशन
06 / 06

शाहदरा रेलवे स्टेशन

शाहदरा रेलवे स्टेशन पुरानी दिल्ली में पड़ता है और पूर्वी दिल्ली का भाग है। यह रेलवे स्टेशन यमुना नदी के पास स्थित है। शहादरा रेलवे स्टेशन से शहादरा मेट्रो स्टेशन इतना करीब स्थित है कि दोनों के बीच की दूरी सिर्फ 2 मिनट में तय हो सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited