2 राज्य एक केंद्र शासित प्रदेश, अब बिहार से दूर नहीं रह जाएगी दिल्ली, लिंक होने वाला है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे-पटना-बक्सर NH-922
Patna Delhi Expressway: बिहार से दिल्ली को अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ने के लिए कई परियोजनाएं चल रही हैं। आने वाले समय में पटना समेत अन्य जिलों से दिल्ली तक का रास्ता बिल्कुल आसान होने वाला है। अब बक्सर में गंगा पर बनने जा रहा तीन लेन का पुल पूर्वांचल एक्सप्रेस को बक्सर-पटना एनएच-922 से सीधे कनेक्ट होगा, जिससे यूपी से गुजरते हुए दिल्ली पहुंचने में देर नहीं लगेगी। आइये जानते हैं ये सफर कैसे आसान होने वाला है?
बिहार से दिल्ली का सफर होगा आसान
बिहार से दिल्ली या दिल्ली से बिहार तक सड़क मार्ग के जरिए सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही यूपी के रास्ते वाया सड़क मार्ग बिहार के लोग दिल्ली तक आसानी से सफर कर सकेंगे। जी, हां बक्सर में गंगा नदी पर तीन लेन के नए पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह पुल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बक्सर-पटना एनएच-922 से सीधे जोड़ेगा। यह पुल बिहार के बक्सर से यूपी को कनेक्ट करेगा। यह पटना से लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयाग और दिल्ली जाने सबसे सुगम मार्ग होगा।
जुड़ेगा बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे
भविष्य में इससे बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे भी जुड़ने वाला है। इसको जाम के झाम और घनी आबादी से दूर रखने के लिए एलिवेटेड रोड का भी प्रस्ताव रखा गया है। फिलहाल, इस पुल के तय एलायमेंट से प्रशासन सोच में पड़ गया है। इसका विकल्प खोजा रहा है। सड़क एंव पुल निर्माण एजेंसियों ने आबादी वाले इलाकों में एलिवेटेड रोड बनाने का अनुरोध किया है। आइये जानते हैं पटना से दिल्ली कैसे आसानी से पहुंचा जा सकता है?
जाम के झाम से मिलेगा छुटकारा
इधर, बक्सर में गंगा पर 2 लेन का दूसरा पुल चालू होने के बाद यहां रोजाना ही जाम लग रहा है। इसके कारण बक्सर-पटना एनएच-922 के साथ ही बलिया-गाजीपुर एनएच-31 पर आवागमन में रोजाना प्रभाव पड़ रहा है। इससे बिहार और उत्तर प्रदेश की 15 से 20 किलोमीटर तक यातायात प्रभावित होता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए यहां तीन लेन का तीसरा पुल बनने जा रहा है।
यूपी से कनेक्ट होगा बिहार
इन्हीं पुलों के जरिए बक्सर अगले एक साल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे के जरिए सीधे जुड़ जाएगा। इसके अलावा बक्सर-चौसा न्यू बाईपास और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे (Buxar-Bhagalpur Expressway) का भी निर्माण कार्य आने वाले दिनों में शुरू हो सकता है। इस लिहाज से बिहार के यातायात में क्रांति का दौर शुरू होगा। इससे न केवल बक्सर बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की कनेक्टिविटी आसान होगी।
ऐसे जुड़ेंगे 2 राज्य एक केंद्र शासित प्रदेश
फिलहाल, प्रशासन को प्रस्ताव भेजकर पुल के संपर्क पथ को एलिवेटेड रोड के रूप में बनाकर गोलंबर से आगे पूरब दिशा में अहिरौली और चुरामनपुर के बीच एनएच-922 से जोड़ने का के लिए कहा गया है। इस जगह से बक्सर न्यू बाईपास भी शुरू होने वाला है। दरअसल, यूपी और पटना की ओर से आने वाले वाहन बक्सर गोलंबर से होकर ही शहर में प्रवेश करते हैं। यहां से मुख्य शहर के आवाला जासो, पटना, छोटकी सारिमपुर और बड़की सारिमपुर बांध की तरफ जाने के लिए अलग-अलग दिशाओं के रास्ते शुरू होते हैं। ऐसे पूरा होगा पटना से दिल्ली का सफरबिहार से दिल्ली ऐसे पहुंचंगेपटना-बक्सर NH-922- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (लखनऊ तक)लखनऊ से आगरा एक्सप्रेसवे के जरिएआगरा से नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए
यूपी का सफर बिल्कुल आसान
मौजूदा दो पुलों के संपर्क पथों को जोड़ दें तो यहां वर्तमान में एक साथ 7 दिशों से वाहनों का आवागमन होता है। अब नये पुल के निर्माण यहां से 8 दिशाओं में रूट जुड़ जाएगा। इससे वाहनों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा। बक्सर में गंगा पर बने मौजूदा और प्रस्तावित पुल बिहार-उत्तर प्रदेश को कनेक्ट करता है। यह पटना से लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयाग और दिल्ली जाने सबसे सुगम मार्ग होगा।
तिजोरी में इस खास पेड़ की जड़ रखने से क्या होता है
Nov 21, 2024
Woolen Clothes Drying Tips: अब सर्दियों में झटपट सूखेंगे ऊनी कपड़े, बस इस ट्रिक से ड्राय करके देखें Woolen Clothes
खाना-पीना और घूमना तो है बहाना, बैंकॉक में इस 1 चीज पर पैसा खर्च करते हैं लोग
Tiago और Fortuner की टक्कर का ये रहा परिणाम, हैचबैक ने बहा दी उल्टी गंगा
TRP Week 46 Report:अनुपमा से इस TV शो ने छीना नंबर 1 का ताज, GHKKPM और झनक के बीच छिड़ी कांटे की टक्कर
सर्दियों में बढ़ जाता है दिल से जुड़ी इस जानलेवा बीमारी का खतरा, जानें 5 कारण जो देते हैं हार्ट अटैक को दावत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited