पैरेलल दुनिया में चाय पर चर्चा कर रहे पीएम मोदी और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा हो सकती है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने तो अपने सभी 70 उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच देखिए पीएम नरेंद्र मोदी और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की AI फोटोज, जिसमें दोनों शिमला की वादियों में चाय पर चर्चा करते दिख रहे हैं।
01 / 05
AI फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी के पास चाय का कल लेकर आते अरविंद केजरीवाल
02 / 05
AI फोटो में दोनों नेता चाय की चुस्कियां लेते हुए चर्चा करते दिख रहे हैं।
03 / 05
AI फोटो में दोनों नेता एक-दूसरे के काफी करीब बैठे दिख रहे हैं।
04 / 05
AI फोटो में दोनों नेता एक राउंड टेबल पर बैठकर चाय का लुत्फ ले रहे हैं।
05 / 05
AI फोटो में दोनों चाय पर चर्चा करते दिख रहे हैं, जल्द चुनाव प्रचार में आमने-सामने होंगे।
लेटेस्ट फोटोज़
ये हैं बॉलीवुड के रॉयल दामाद, जिन्होंने राजघराने की बेटी से शादी की और जोड़ लाए सात पुश्तों का सामान
पिता दिहाड़ी मजदूर और बेटा Indian Army में बना लेफ्टिनेंट, सफलता की अनोखी कहानी
अंदर से ऐसा दिखता है ऐश्वर्या का महल जैसा ससुराल, दादू अमिताभ ने जलसा में पोती-नाती के लिए बनवाए इतने कमरे.. हॉल-मंदिर देख नहीं होगा यकीन
जोड़ो में दर्द से परेशान थी फिटनेस की मिसाल श्वेता तिवारी, जानें किस चीज को खाकर ठीक की ये गंभीर समस्या
GHKKPM 7 Maha Twist: सवि के सामने खुलेगी अर्श के घटिया इरादों की पोल, बीवी के बेस्ट फ्रेंड से कुढ़ेगा रजत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited