प्रयागराज कुंभ मेले पर रेलवे की बड़ी तैयारी, रोजाना चलेंगी 140 ट्रेनें
प्रयागराज में कुंभ मेला को लेकर सरकार ने बड़े पैमानी पर तैयारी की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे कुंभ मेला 2025 के लिए रिकॉर्ड ट्रेनें, उन्नत ट्रैक और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार है। कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम में रेलवे यत्रियों के लिए बड़ी सौगात है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक किया और एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी।

स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था
रेलवे ने प्रयागराज कुंभ मेले के लिए चलने वाली ट्रेनों के शेड्यूल जारी किए हैं। 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेनें और यात्री सुविधाएं शुरू की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तिथियां
बता दें कि कुंभ मेले की महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित हैं। पौष पूर्णिमा: 13 जनवरी 2025, मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2025, मौनी अमावस्या: 29 जनवरी 2025 (5-6 करोड़ श्रद्धालु), बसंत पंचमी: 3 फरवरी 2025, माघी पूर्णिमा: 12 फरवरी 2025,महाशिवरात्रि: 26 फरवरी 2025

रोजाना 140 ट्रेनें
इस दौरान प्रयागराज क्षेत्र से 140 ट्रेनें प्रतिदिन चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का रूट प्रयागराज - अयोध्या – वाराणसी - प्रयागराज और प्रयागराज - वाराणसी – अयोध्या - प्रयागराज रहेगा।

अधिक ट्रेनों की व्यवस्था
इसके साथ ही Special ट्रेनों के लिए 174 रैक्स प्लान किए गए हैं। इसमें मेमू/डेमू रैक्स भी शामिल हैं। कुंभ मेला में ट्रेन संचालन में वृद्धि भी होगी। 2019 में 695 ट्रेनों की तुलना में 2025 में 992 ट्रेनें चलाई जाएंगी। साथ ही रेगुलर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेंगी। जहां 2019 में 5000 ट्रेनें चली थी, वहीं 2025 में 6580 ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अतिरिक्त पैसे खर्च करेगा रेलवे
रेलवे ने बताया कि इस दौरान यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। यात्री सुविधा कार्यों के लिए 495 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही टिकटिंग कैपिसिटी को कई गुना बढ़ाया जाएगा।

कई तरह की स्पेशल सुविधा
इसके तहत यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इनमें यात्री शेल्टर्स, लाइटिंग, सुरक्षा, सीसीटीवी की व्यवस्था। साथ ही पानी की सप्लाई और शौचालय की सुविधा। एग्क्यूटिव लाउंज और अस्पताल विस्तार। ऑन ड्यूटी कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था। रेलवे परिसर में दीवार का निर्माण।

नदियों में पानी कहां से आता है, टॉपर्स को ही पता होगा सही जवाब

बेंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम लाल से हुआ सफेद, ये है वजह

रोहित शर्मा के 'किट बैग' में क्या-क्या होता है और कितनी है कीमत?

Top 7 TV Gossips: तो इस वजह से Hiba Nawab ने छोड़ा 'झनक', डेटिंग की खबरों के बीच प्रियंका ने लिखी ये कविता

बड़े घर की बहुएं पहनती हैं ऐसे छन-छन पाजेब, देखें राजवाड़े से गोभी PAJEB तक के ट्रेंडी और हैवी डिजाइन

Chhattisgarh: देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ जशपुर के चराईडांड में निकाली गई तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री साय ने किया नेतृत्व

ये है मूंगफली खाने का सबसे अच्छा तरीका, इस तरह खाने पर दिल रहेगा दुरुस्त, हड्डियों को भी मिलेगी ताकत

कर्रेगुट्टा से जान बचाकर भाग रहे 20 नक्सली गिरफ्तार, रास्ते में ही तेलंगाना पुलिस ने हथियारों के साथ धर दबोचा

अमेरिका के मध्य पश्चिम में भीषण तूफान का कहर, 21 लोगों की मौत; कई इमारतें क्षतिग्रस्त, बिजली ठप

Kal ka Panchang: संडे को सूर्य उपासना के लिए क्या है सही समय, ये रही करण, योग, दिशा शूल और राहु काल की जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited