उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला कौन सा है? क्या आप रहते हैं वहां?

कोई शहर, जिला, राज्य या देश कितना समृद्ध है, इसका आकलन उसकी अमीरी, वहां रहने वाले लोगों की लाइफस्टाइल और पर कैपिटा इनकम से किया जाता है। बात जब उत्तराखंड की हो रही है तो हमने उत्तराखंड को ही पर कैपिटा इनकम के आधार पर ही तौला है। इसके लिए हमने 2021-22 का पर-कैपिटा इनकम को आधार बनाया है।

01 / 07
Share

देहरादून नहीं सबसे अमीर

देहरादून उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी है और यह शहर अंग्रेजों के समय का बसा हुआ है। तमाम बड़े अधिकारी और नेता यहां रहते हैं। इसलिए लिहाज से लगता होगा कि देहरादून सबसे अमीर होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। 2 लाख, 35 हजार, 707 रुपये पर-कैपिटा इनकम के साथ देहरादून का नंबर तीसरा है।

02 / 07
Share

नैनीताल भी नहीं

नैनीताल उत्तराखंड की न्यायिक राजधानी है। यहीं पर हाईकोर्ट है और यह जिला अपने टूरिज्म के लिए जाना जाता है। इसी जिले में कुमाऊं क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी भी है। लेकिन नैनीताल जिला सबसे अमीर नहीं, बल्कि यह इस मामले में चौथे नंबर पर है। नैनीताल जिले में पर-कैपिटा इनकम 1 लाख, 90 हजार, 627 रुपये है।

03 / 07
Share

सबसे अमीर जिला

उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला हरिद्वार है। हरिद्वार उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन के लिहाज से ही मशहूर नहीं है, बल्कि यह प्रमुख औद्योगिक जिला भी है। यहां कई बड़ी कंपनियों की फैक्टरियां हैं। यहां की परकैपिटा इनकम 3 लाख, 62 हजार, 688 रुपये है।

04 / 07
Share

नंबर दो पर कुमाऊं का जिला

उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला हरिद्वार गढ़वाल में है तो दूसरा सबसे अमीर जिला कुमाऊं क्षेत्र में उधमसिंह नगर जिला है। यहां कि पर-कैपिटा इनकम 2 लाख, 69 हजार, 70 रुपये है।

05 / 07
Share

चमोली पांचवे नंबर पर

चमोली जिले में बदरीनाथ सहित धार्मिक पर्यटन से जुड़े कई स्थल हैं। इस जिले की पर-कैपिटा इनकम 1 लाख, 27 हजार, 330 रुपये है और यह राज्य का पांचवां सबसे अमीर जिला है।

06 / 07
Share

चंपावत छठे नंबर पर

चंपावत अपनी 1 लाख, 16 हजार 136 रुपये की पर-कैपिटा इनकम के साथ छठे नंबर है। जबकि 1 लाख, 8 हजार, 640 रुपये पर-कैपिटा इनकम के साथ पौड़ी सातवें नंबर पर है। 8वें नंबर पर मौजूद उत्तरकाशी की पर-कैपिटा इनकम 1 लाख, 7 हजार, 281 रुपये है।

07 / 07
Share

9 और 10 नंबर पर

पर-कैपिटा इनकम के आधार पर टिहरी 1 लाख 3 हजार, 345 रुपये के साथ 9वें नंबर पर और अल्मोड़ा 1 लाख, 844 रुपये के साथ 10वें नंबर पर है। एक बार फिर याद दिला दें कि यह आंकड़े साल 2021-222 के हैं।