Noida-Greater Noida के लोग ज्यादा होते हैं Cyber Fraud के शिकार, इन उपायों से बचें

पिछले पांच वर्षों में क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए यूपी में सबसे ज्यादा ठगी के मामले गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Budh Nagar District) यानी नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर में 12 हजार, 548 लोगों के साथ साइबर ठगी हुई, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ में 3446 लोग साइबर ठगी का शिकार बने। तीसरे नंबर पर एनसीआर में मौजूद गाजियाबाद रहा, जहां पर पिछले पांच वर्षों में 2409 लोगों के साथ साइबर ठगी हुई। चलिए जानते हैं साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए

01 / 07
Share

कठिन पासवर्ड रखें

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको अपना पासवर्ड न सिर्फ मजबूत रखना चाहिए, बल्कि समय-समय पर उसे बदलते भी रहना चाहिए। इसके अलावा, अलग-अलग साइट के लिए हमेशा अलग-अलग पासवर्ड ही रखें। अपने पासवर्ड को 8-10 अक्षर का रखें और उसमें नंबर और स्पेशल कैरेक्टर भी रखें।

02 / 07
Share

सिक्योर इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल आपको इंटरनेट पर अतिरिक्त सुरक्षा देता है। वीपीएन आपके सिस्टम तक आने वाले ट्रैफिक को इंक्रिप्ट कर देता है। इसके अलावा हमेशा अच्छे एंटीवायरस या सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।

03 / 07
Share

सिस्टम को अपडेट करें

इंटरनेट पर बेहतर सुरक्षा के लिए अपने सिस्टम और फोन को हमेशा अप-टू-डेट रखें, क्योंकि सॉफ्टवेयर कंपनियां लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच भेजते रहते हैं। अगर आपका सिस्टम अपडेट नहीं है तो साइबर क्रिमिनल्स के लिए आप आसान शिकार हैं।

04 / 07
Share

पॉप-अप और स्पैम से दूर रहें

कई बार सिस्टम और फोन में पॉप-अप आता है या कोई स्पैम ई-मेल आता है, जो आपके आपका यूजरनेम और पासवर्ड व अन्य सेंसिटिव इंफोर्मेशन मांगता है। उनके झांसे में न आएं और उन्हें न खोलें।

05 / 07
Share

सोशल मीडिया सेटिंग

सोशल मीडिया पर भी अपनी पर्सनल और प्राइवेट इंफॉर्मेशन को हमेशा लॉक रखें। साइबर क्रिमिनल्स कुछ ही प्वाइंट्स की मदद से आपके डाटा तक पहुंच सकते हैं। इसलिए ऐसे ठगों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी तक न पहुंचने दें।

06 / 07
Share

ब्राउजर पर पासवर्ड सेव न करें

बेहतर ऑनलाइन सिक्योरिटी के लिए हमेशा ध्यान रखें कि ब्राउजर पर पासवर्ड सेव करने की आदत को छोड़ दें। इससे हैकर्स का लॉगइन करना आसान हो जाता है। इसके अलावा इंटरनेट पर मौजूद हर चीज पर भरोसा न करें। कुछ भी संदेहजनक लगे तो उस पर क्लिक न करें।

07 / 07
Share

साइबर ठगी हो तो क्या करें

सभी उपाय अपनाने के बावजूद भी अगर आपके साथ साइबर ठगी होती है तो आपको सबसे पहले स्थानीय पुलिस चौकी या थाने में रिपोर्ट लिखवानी चाहिए। साइबर क्राइम सेल में 1930 और 155260 नंबरों पर कॉल करके जानकारी दें।