दिल्ली के 6 सबसे महंगे बंगले, मालिक का नाम और कीमत भी जान लीजिए

दिल्ली सिर्फ दिलवालों की ही नहीं, माल वालों की भी है। जी हैं, देश के बड़े-बड़े रईस व्यक्ति यहां रहते हैं। दिल्ली में इन अरबपतियों के शानदार बंगले मौजूद हैं, जिनकी कीमत करोड़ों-अरबों में है। चलिए आज जानते हैं दिल्ली में मौजूद 7 सबसे महंगे बंगलों और उनके मालिकों के बारे में।

रेणुका तलवार का बंगला
01 / 06

रेणुका तलवार का बंगला

दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर मौजूद यह बंगला 1189 स्क्वायर मीटर में बना है, जबकि यह पूरा बंगला करीब 5000 स्क्वायर मीटर का है। डीएलएफ की सीईओ रेणुका तलवार ने यह बंगला साल 2016 में TDI इंफ्राकॉर्प के एमडी कमल तनेजा से लगभग 435 करोड़ में खरीदा था। यह प्रॉपर्टी 8.8 लाख रुपये प्रति स्क्वायर मीटर की रिकॉर्ड दर पर बिकी थी।और पढ़ें

हरीश आहूजा का बंगला
02 / 06

हरीश आहूजा का बंगला

शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश आहूजा का दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर मौजूद यह बंगला करीब 173 करोड़ का है। गारमेंट इंडस्ट्री के बड़े नाम हरीश आहूजा की यह प्रॉपर्टी 3170 स्क्वायर यार्ड की है। यह बंगला कुल 8 मंजिला है।

लक्ष्मी मित्तल का बंगला
03 / 06

लक्ष्मी मित्तल का बंगला

आर्सेलर मित्तल स्टील कंपनी के मालिक लक्ष्मी मित्तल का भी दिल्ली के लुटियन्स जोन में बंगला है। लक्ष्मी मित्तल ने अपने परिवार के छोटे से स्टील बिजनेस को दुनियाभर में पहुंचा दिया। रिपोर्टों के अनुसार लक्ष्मी मित्तल ने लुटियन्स दिल्ली में यह बंगला 31 करोड़ में खरीदा था।

नवीन जिंदल का बंगला
04 / 06

नवीन जिंदल का बंगला

जिंदल स्टील और जिंदल पावर के मालिक नवीन जिंदल के पास दिल्ली के लुटियन्स जोन में एक शानदार प्रॉपर्टी है। उनके सफेद रंग के बंगले की मौजूदा कीमत 125-150 करोड़ के बीच आंकी जाती है। यह एक सफल बिजनेसमैन और राजनीतिज्ञ के लिए स्टेटस सिंबल है।

रुईया मैंसन
05 / 06

रुईया मैंसन

एस्सार ग्रुप के फाउंडर शशि और रवि रुईया का यह रुईया मेंशन लुटियन्स दिल्ली में मॉडर्न लग्जरी का दूसरा नाम है। इसकी मौजूदा वैल्यू करोड़ के आसपास आंकी जाती है। यह बंगला 2.2 एकड़ के प्लॉट में ना है, जिसमें बड़ा लॉन और स्वीमिंग पूल भी मौजूद है।

विजय शेखर शर्मा का बंगला
06 / 06

विजय शेखर शर्मा का बंगला

Paytm के फाउंडर और युवा अरबपति विजय शेखर शर्मा का भी दिल्ली में अपना करोड़ों का बंगला है। उन्होंने गोल्फ लिंक्स एरिया में 82 करोड़ का बंगला खरीदा। यह दिल्ली के लुटियन्स जोन्स में है। दिल्ली में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited