Pulwama Terror Attack के 6 साल, कांग्रेस ने पूछे ये 5 सवाल

साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक ने देश को हिलाकर रख दिया था। उस समय इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आज उस आतंकी हमले की छठी बरसी है। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने इस हमले को अंजाम दिया था। इस दिन को हर साल ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है और देश शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता है। आज शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भी कांग्रेस ने पांच प्रश्न सामने रखे और कहा कि इन सवालों का जवाब आज तक नहीं मिला। चलिए जानते हैं कांग्रेस ने कौन से पांच प्रश्न पूछे हैं।

RDX कहां से आया
01 / 05

RDX कहां से आया

कांग्रेस ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पूछा है कि जिस पुलवामा आतंकी हमले में हमारे 40 CRPF सैनिक शहीद हुए। उस हमले को अंजाम देने के लिए 300 किलो आरडीएक्स कहां से आया?

सरकार ने एयरक्राफ्ट क्यों नहीं दिया
02 / 05

सरकार ने एयरक्राफ्ट क्यों नहीं दिया?

कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से सीधे प्रश्न पूछा है कि इतनी बड़ी संख्या में CRPF सैनिकों को शिफ्ट करने के लिए उन्हें एयरक्राफ्ट देने से मना क्यों किया गया, जबकि उन्होंने इसकी मांग की थी।

रूट सैनिटाइज क्यों नहीं किया
03 / 05

रूट सैनिटाइज क्यों नहीं किया?

आम तौर पर जब भी सैनिकों के इतने बड़े दल को कहीं भेजा जाता है तो रूट को सैनिटाइज किया जाता है। कांग्रेस का प्रश्न है कि बटालियन के जाने से पहले सड़क मार्ग सैनिटाइज क्यों नहीं किया गया?

गवर्नर को धमकी क्यो
04 / 05

गवर्नर को धमकी क्यो?

कांग्रेस ने एक प्रश्न उस समय के जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'चुप रहने' की धमकी क्यों दी? बता दें कि सत्यपाल मलिक ने बाद में सरकार पर कई आरोप लगाए थे।

किसकी नाकामी
05 / 05

किसकी नाकामी?

केंद्र में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने केंद्र सरकार से सीधा प्रश्न पूछा है कि आखिर ये आतंकी हमला किसकी नाकामी से हुआ? कांग्रेस का कहना है कि इन सवालों के जवाब पीएम नरेंद्र मोदी को देने चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited