PHOTOS: नोएडा में है यूपी की सबसे ऊंची इमारत, मीलों दूर से आती है नजर

आपने भारत के कई ऊंची इमारतों के बारे में जाना होगा। इन ऊंची इमारतों में कई सारे फ्लोर होते हैं। इन इमारतों से आप पूरे शहर का दीदार कर सकते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यूपी की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है? अगर नहीं, तो आज हम यहां के सबसे ऊंची बिल्डिंग के बारे जानेंगे।

01 / 05
Share

नोएडा की सबसे ऊंची बिल्डिंग

भारत के अलग-अलग शहरों में कई ऊंची बिल्डिंग हैं। मुबंई में सबसे ज्यादा ऊंची इमारतें हैं। अकसर आपको बड़े-बडे़ शहरों में ऊंची इमारतें देखने को मिल जाएंगी। इन इमारतें कई मंजिलों की बनी होती हैं।

02 / 05
Share

बहुमंजिला इमारत

इन ऊंची इमारतों का निर्माण कई मंजिलों को बनाकर किया जाता है। जहां से शहर का शहर का नजारा देखा जा सकता है।

03 / 05
Share

पूरे शहर का होगा दीदार

ऐसी ही एक इमारत उत्तर प्रदेश में भी है। यूपी की यह इमारत सबसे ऊंची इमारतों में शामिल है।

04 / 05
Share

यूपी की सबसे ऊंची इमारत

वैसे तो आपको यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बरेली और वाराणसी में भी कई इमारत का निर्माण किया गया है। इन शहरों में आपको कई ऊंची-ऊंची इमारतें देखने को मिलेंगी।

05 / 05
Share

80 फ्लोर की बिल्डिंग

लेकिन, नोएडा की सबसे ऊंची इमारत सुपरटेक की सुपरनोवा है, जो 300 मीटर ऊंची है। इसमें 80 फ्लोर हैं। आपको बता दें कि इस बिल्डिंग को देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। यह भारत की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है।