दिल्ली का पहला मॉल, ज्यादातर GenZ ने नाम भी नहीं सुना होगा
बात दिल्ली के पहले मॉल की हो रही है तो बता दें कि दिल्ली का पहला मॉल, पूरे उत्तर भारत का भी पहला मॉल है। जिस समय यह मॉल खुला, उस समय दिल्ली के कोने-कोने से लोग यहां शॉपिंग और घूमने के लिए आते थे। ज्यादातर GenZ ने इसका नाम भी नहीं सुना होगा, जिन्होंने सुना है, उनमें से ज्यादातर ने यह मॉल देखा नहीं होगा।
आज मॉल की भरमार
आज दिल्ली-एनसीआर ही क्या, पूरे देश में मॉल की भरमार है। बड़ी संख्या में लोग इन मॉलों में शॉपिंग के लिए जाते हैं। कई बार लोग सिर्फ विंडो शॉपिंग करके लौट आते हैं। लेकिन मॉल संस्कृति आज के आधुनिक लाइफस्टाइल में बहुत अच्छे से घुल-मिल गई है।
फूड कोर्ट का चलन
मॉल में शॉपिंग का मजा तो है ही, साथ ही एक ही जगह पर कई तरह का भोजन भी मिल जाता है। आमतौर पर मॉल के ऊपरी माले पर फूड कोर्ट होता है, जिसमें खाने-पीने की तमाम दुकानें होती हैं। यहां जाकर लोग अलग-अलग तरह के फूड का लुत्फ उठाते हैं।
दिल्ली का पहला मॉल
दिल्ली या कहें उत्तर भारत का पहला मॉल आज से 25 साल पहले 1999 में दक्षिण दिल्ली में बना था। इस मॉल का नाम अंसल प्लाजा है, जो साउथ एक्स के पास खेलगांव रोड पर एंड्रूज गंज में है। उस समय यह मॉल आकर्षण का केंद्र था और यहां शॉपिंग शान की बात मानी जाती थी।
मॉल में एंफी थिएटर भी
अंसल प्लाज गोलाकार में बना है और यहां पर एक एंफी थिएटर भी बनाया गया है, जिसमें अक्सर प्ले और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं। इस मॉल में आज भी देश और दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड मौजूद हैं। दिल्ली में शॉपर्स स्टॉप की सबसे पुरानी आउटलेट में से एक यहां पर है।
दिल्ली का पहला प्यार
अंसल प्लाजा आज भी दिल्ली का पहला प्यार है, जिस पर दिल्ली के दिलवालों ने जमकर प्यार लुटाया। एक समय यहां पर भारी भीड़ हुआ करती थी। यह मॉल युवाओं के हैंगआउट के लिए फेवरिट जगह थी। हालांकि, अब यहां उतनी भीड़ नहीं होती, लेकिन सुकून से शॉपिंग का लुत्फ ले सकते हैं।
इतना बड़ा है मॉल
अंसल प्लाजा में 178 हजार स्क्वायर फीट ग्रॉस लीजेबल एरिया है। (दिल्ली के सबसे महंगे बंगले) मॉल में एक समय में करीब 1000 कार पार्क हो सकती हैं। इस मॉल की सफलता ने देश में मॉल संस्कृति को जन्म दिया।
नॉस्टाल्जिक वैल्यू
आज भले ही बड़े-बड़े और आधुनिक मॉल खुल गए हों। लेकिन अंसल प्लाजा की जो नॉस्टाल्जिक वैल्यू है, उसका कोई मुकाबला नहीं है। जिन लोगों ने यहां 25 साल पहले शॉपिंग की है, वह आज भी उस अनुभव को याद करते हैं।
प्यार की तलाश में मजनू बना बाघ, बाघिन को खोजते-खोजते नाप दिया 300 किलोमीटर
गंभीर बीमारियों का इशारा करता है जीभ का बदलता रंग, अनदेखा करना सेहत को पड़ सकता है भारी
Recall: 3 दिन तक फ्लैट में सड़ती रही परबीन बॉबी की लाश, काली पड़ गई थीं पैर की उंगलियां... एक्स-बॉयफ्रेंड ने करवाया अंतिम संस्कार
चंदामामा के करीब जाकर वहीं से नजर रखेगा ISRO, बनेगा मून स्पेस स्टेशन
IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 विदेशी गेंदबाज
राम चरण-जाह्नवी कपूर की RC16 की शूटिंग शुरू, सामने आई पहली तस्वीर
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
2036 में ओलिंपिक की मेजबानी मिली तो दिल्ली-अहमदाबाद-मुंबई को पछाड़कर ये शहर बन सकता है होस्ट
गया रेलवे स्टेशन पर डेढ़ महीने का मेगा ब्लॉक, इस वजह से कई ट्रेनें रद्द; कुछ के बदले गए रूट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited