कपड़ों की शॉपिंग के लिए बेस्ट, ये हैं दिल्ली की 6 Market

ऐसे तो दिल्ली में कई बाजार हैं, जहां पर जाकर लोग शॉपिंग करना पसंद करते हैं। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद यह बाजार अपनी अलग-अलग खासियतों के लिए जाने जाते हैं। चलिए

पहाड़गंज मार्किट
01 / 06

पहाड़गंज मार्किट

इस मार्किट में रमजान के दौरान कपड़ों की अच्छी खरीददारी कर सकते हैं। यहां पर कपड़े काफी किफायती दामों पर मिलते हैं। आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन से यहां पहुंचना काफी आसान है।

लाजपत मार्किट
02 / 06

लाजपत मार्किट

रमजान की शॉपिंग करनी हो तो यह मार्किट बेस्ट ऑप्शन है। यहां हर तरह का सामान मिल जाता है, फिर चाहे आप फैशन ब्रांड्स लेना चाहें या ईयररिंग और जूतियां जैसी एक्सेसरीज।

करोल बाग मार्किट
03 / 06

करोल बाग मार्किट

करोल बाग मार्किट में प्रीमियम क्वालिटी के एथनिक वियर तो मिलते ही हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड स्टाइल, ट्रेंडिंग आउटफिट के विकल्प भी मौजूद रहते हैं। करोल बाग मेट्रो स्टेशन से यह मार्किट पास में ही मौजूद है।

सीलमपुर मार्किट
04 / 06

सीलमपुर मार्किट

सीलमपुर मार्किट इडियन वेयर के लिए मशहूर है। यहां पर साड़ी, सूट और लहंगों की अच्छी वैरायटी होती हैं। पाकिस्तानी सूट, मैचिंग ज्वैलरी, फुटवियर यह सस्ते दामों में मिल जाते हैं। यह मार्किट सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास है।

जामिया नगर मार्किट
05 / 06

जामिया नगर मार्किट

साउथ दिल्ली में मौजूद जामिया नगर मार्किट रमजान की शॉपिंग के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। यहां पर पाकिस्तानी सूट, अनारकली, कुर्ती और शरारा आसानी से मिल जाते हैं। यहां 1000 रुपये में शूट मिल जाता है। यहां जाने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन जामिया मिल्लिया इस्लामिया है।

शाहीन बाग मार्किट
06 / 06

शाहीन बाग मार्किट

रमजान के अवसर पर सूट की खरीद के लिए यह दिल्ली की महिलाओं की पसंदीदा मार्किट है। यहां पर 500 रुपये में भी शूट मिल जाता है। शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से इस मार्किट में आ सकते हैं

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited