महा कुम्भ की ये खास बातें आपको प्रयागराज छोड़ने नहीं देंगी

प्रयागराज महा कुम्भ 2025 के दौरान आप भी पवित्र संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं? इस दौरान आपको न कई साधु संतों के दर्शन होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी संगम नगरी में इस दौरान होगा। लेकिन कुछ खास बातें हैं जो आपको कुम्भ नगरी को छोड़ने नहीं देंगी।

01 / 06
Share

स्टेट पैवेलियन

महा कुम्भ 2025 में यह पवेलियन देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, कला और पर्यटन को प्रदर्शित करेगा। मकर संक्रांति से बैसाखी तक के पारंपरिक त्योहारों पर आधारित इस पवेलियन में कई स्टॉल्स बनाए गए हैं।और पढ़ें

02 / 06
Share

संस्कृति ग्राम

प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में संस्कृति ग्राम का निर्माण किया गया है। इसे 6 जोन में बांटा गया है और यहां पर प्राचीन धरोहर, महा कुम्भ की कहानियां, ज्योतिष, कला, फूड एग्जहिबिशन और डिजिटल कार्यशालाएं चलेंगी।और पढ़ें

03 / 06
Share

कला ग्राम

महाकुम्भ 2025 में तीन प्रमुख थीम पर कला ग्राम बनाए गए हैं। इसमें कला और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन होगा, जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव में चार चांद लगा देंगे।और पढ़ें

04 / 06
Share

वॉटर लेजर शो

संगम नगरी में यमुना नदी के काली घाट पर बोट क्लब के पास अत्याधुनिक वॉटर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। तकनीकी रूप से उन्नत यह शो पर्यटकों को एक अलग ही अनुभव देगा।और पढ़ें

05 / 06
Share

ड्रोन शो

महा कुम्भ में 20 जनवरी और 5 फरवरी को दिव्य आकृतियों पर आधारित ड्रोन शो का आयोजन होगा। अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित यह शो पर्यटकों को आध्यात्मिक अनुभव का दिव्य एहसास कराएगा।और पढ़ें

06 / 06
Share

कल्चरल शो

महा कुम्भ में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव करने के लिए शास्त्रीय संगीत और नृत्य, लोक कला प्रदर्शन और पारंपरिक नाटकों का आयोजन होगा। यहां ऐतिहासिक धरोहरों को समझने में भी मदद मिलेगी।और पढ़ें