सिर्फ चार मिनट में 25 लाख के फोन चुराकर फरार हुए चोर, CCTV में कैद हुई चोरी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और 25 लाख से ज्यादा के मोबाइल ले उड़े। चलिए जानते हैं विस्तार से -

चार मिनट में दुकान खाली
01 / 07

​चार मिनट में दुकान खाली​

चोरों ने सिर्फ चार मिनट में ही मोबाइल की पूरी खाली कर डाली। सायरन बजने पर वह कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए।

24 सितंबर की घटना
02 / 07

​24 सितंबर की घटना​

यह घटना 24 सितंबर के तड़के सुबह 4 बजे की है। महिपालपुर इलाके में स्थित इस मोबाइल दुकान में चार चोरों ने धावा बोला।

शटर तोड़ अंदर आए चोर
03 / 07

​शटर तोड़ अंदर आए चोर​

चोरों ने लोहे की रॉड से शोरूम का शटर तोड़ा और फिर उनमें से तीन चोर शोरूम के अंदर दाखिल हो गए।

25 लाख के फोन चोरी
04 / 07

​25 लाख के फोन चोरी​

चोरों ने दुकान में घुसते ही वहां मौजूद मोबाइल फोनों को बोरे में भरना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने 25 लाख के फोन चुरा लिए।

एक्ससरीज में चोरी
05 / 07

​एक्ससरीज में चोरी​

चोरों ने सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं चुराए, बल्कि मोबाइल एक्ससरीज भी चुरा लिए। चोरों को पुलिस पेट्रोलिंग का भी कोई डर नहीं, बेखौफ अंजाम दी चोरी।

साइरन बजने पर भागे
06 / 07

​साइरन बजने पर भागे​

चोरी के दौरान अचानक साइरन बजने से चोर घबरा गए और मोबाइल से भरे बोरे लेकर फरार हो गए।

पूरी दुकान साफ कर गए चोर
07 / 07

पूरी दुकान साफ कर गए चोर

चोरों ने पूरी दुकान साफ कर दी। पहली फोटो में आपने देखा होगा रैक पर जो फोन थे, वह रैक इस फोटो में बिल्कुल खाली हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited