सिर्फ चार मिनट में 25 लाख के फोन चुराकर फरार हुए चोर, CCTV में कैद हुई चोरी
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और 25 लाख से ज्यादा के मोबाइल ले उड़े। चलिए जानते हैं विस्तार से -
चार मिनट में दुकान खाली
चोरों ने सिर्फ चार मिनट में ही मोबाइल की पूरी खाली कर डाली। सायरन बजने पर वह कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए।
24 सितंबर की घटना
यह घटना 24 सितंबर के तड़के सुबह 4 बजे की है। महिपालपुर इलाके में स्थित इस मोबाइल दुकान में चार चोरों ने धावा बोला।
शटर तोड़ अंदर आए चोर
चोरों ने लोहे की रॉड से शोरूम का शटर तोड़ा और फिर उनमें से तीन चोर शोरूम के अंदर दाखिल हो गए।
25 लाख के फोन चोरी
चोरों ने दुकान में घुसते ही वहां मौजूद मोबाइल फोनों को बोरे में भरना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने 25 लाख के फोन चुरा लिए।
एक्ससरीज में चोरी
चोरों ने सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं चुराए, बल्कि मोबाइल एक्ससरीज भी चुरा लिए। चोरों को पुलिस पेट्रोलिंग का भी कोई डर नहीं, बेखौफ अंजाम दी चोरी।
साइरन बजने पर भागे
चोरी के दौरान अचानक साइरन बजने से चोर घबरा गए और मोबाइल से भरे बोरे लेकर फरार हो गए।
पूरी दुकान साफ कर गए चोर
चोरों ने पूरी दुकान साफ कर दी। पहली फोटो में आपने देखा होगा रैक पर जो फोन थे, वह रैक इस फोटो में बिल्कुल खाली हैं।
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर... 5 स्टार होटल भी फेल
Nov 24, 2024
ऑक्शन में बिजी थे फैंस, जिम्बाब्वे ने कर दिया पाकिस्तान के साथ खेल
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
आधे घंटे में पंत ने तोड़ दिया अय्यर का रिकॉर्ड, बन गए सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी
सर्दियों में सुबह नहीं खुलती आंख तो अपनाएं ये सरल टिप्स, बिना अलार्म खुलेगी नींद, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited