ये है भारत की सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस, इस राज्य में दौड़ेगी 20 कोच की हाईस्पीड Vande Bharat
Thiruvananthapuram-Kasaragod Vande Bharat: केरल को वंदे भारत ट्रेन के लिए जल्द मिलेंगे नए कोच मिलेंगे। फिलहाल मैंगलोर ट्रेन में आठ कोच हैं और जल्द ही इसमें 16 कोच होने की उम्मीद है। वहीं कासरगोड जाने वाली दूसरी ट्रेन में 16 कोच हैं और इसमें चार और कोच जोडे़ जाएंगे, तो इसमे कोचों की संख्या 20 हो जाएंगी। वहीं, नई दिल्ली-वाराणसी मार्ग सबसे लंबा होने के बावजूद यह 95 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड का रिकॉर्ड रखती है।
केरल में वंदे भारत ट्रेन के लिए नए कोच
तिरुवनंतपुरम भारतीय रेलवे के सूत्रों के अनुसार केरल में वंदे भारत ट्रेन के लिए नए डिब्बे (कोच) को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों ने बताया कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राज्य के लिए दिवाली का तोहफा माना जा रहा है। राज्य में वंदे भारत ट्रेनों की दो जोड़ी पहले से ही चल रही है। इसमें तिरुवनंतपुरम से मैंगलोर तक दो ट्रेन, जबकि तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक एक जोड़ी ट्रेन चल रही है।और पढ़ें
कासरगोड वंदे भारत में लगेंगे 20 कोच
फिलहाल मैंगलोर ट्रेन में आठ कोच हैं और जल्द ही इसमें 16 कोच होने की उम्मीद है। वहीं कासरगोड जाने वाली दूसरी ट्रेन में 16 कोच हैं और इसमें चार और कोच जोडे़ जाएंगे, तो इसमे कोचों की संख्या 20 हो जाएंगी।
तिरुवनंतपुरम से मैंगलोर तक 8:35 मिनट में सफर
तिरुवनंतपुरम से मैंगलोर तक वंदे भारत ट्रेन को 8 घंटे 35 मिनट का समय लगता है, जबकि इसी रूट पर अगली सबसे तेज ट्रेन को 12 घंटे 50 मिनट लगते हैं और दो अन्य ट्रेनें करीब 15 घंटे लेती हैं। जब से राज्य में इन हाई-स्पीड सुपरफास्ट अत्याधुनिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है, तब से यह काफी सफल रही हैं और ये पूरी तरह से भरी हुई चल रही हैं। इन ट्रेनों में टिकट की कीमत बहुत ज्यादा होने के बावजूद भी लोग इस हाई-स्पीड सुपरफास्ट ट्रेन को पसंद कर रहे है।और पढ़ें
यात्रियों को मिल रही सुविधा
इन दो जोड़ी ट्रेनों की सफलता को देखते हुए, एक तीसरी ट्रेन भी शुरू की गई, जो बेंगलुरु से कोच्चि के बीच हफ्ते में तीन बार चलती है। इन सुपरफास्ट ट्रेनों में अक्सर यात्रा करने वाले एक व्यवसायी ने बताया कि जब से वंदे भारत ने केरल में परिचालन शुरू किया है, तब से उन्होंने राज्य भर में यात्राओं के लिए अपनी कार का इस्तेमाल करना कम कर दिया है।और पढ़ें
बिजनेस करने वाले लोगों को मिल रही सहूलियत
व्यवसायी ने पहचान न बताने की शर्त पर कहा कि मेरे बिजनेस के चलते मुझे राज्य भर में यात्राएं करनी पड़ती है। वंदे भारत से पहले मैं अपनी कार से अपने बिजनेस के सिलसिले में जाता रहता था। लेकिन अब मुझे शायद ही कभी अपने वाहन का इस्तेमाल करना पड़ता है, इसके बजाय, मैं एक महीने पहले से बुकिंग करा लेता हूं और वंदे भारत से यात्रा करता हूं। यह निश्चित रूप से मेरे लिए बहुत बड़ी चीज है।और पढ़ें
दिल्ली-वाराणसी सबसे तेज वंदे भारत
कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें वंदे भारत ट्रेनों से काफी फायदा हुआ है। वंदे भारत ट्रेनें अपने सभी मार्गों पर सबसे तेज विकल्प बनी हुई हैं। नई दिल्ली-वाराणसी मार्ग सबसे लंबा होने के बावजूद यह 95 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड का रिकॉर्ड रखती है। यह ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद होते हुए वाराणसी पहुंचती है। यह भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन थी, जिसकी औसत स्पीड सबसे अधिक है।और पढ़ें
तिजोरी में इस खास पेड़ की जड़ रखने से क्या होता है
Nov 21, 2024
Woolen Clothes Drying Tips: अब सर्दियों में झटपट सूखेंगे ऊनी कपड़े, बस इस ट्रिक से ड्राय करके देखें Woolen Clothes
खाना-पीना और घूमना तो है बहाना, बैंकॉक में इस 1 चीज पर पैसा खर्च करते हैं लोग
Tiago और Fortuner की टक्कर का ये रहा परिणाम, हैचबैक ने बहा दी उल्टी गंगा
TRP Week 46 Report:अनुपमा से इस TV शो ने छीना नंबर 1 का ताज, GHKKPM और झनक के बीच छिड़ी कांटे की टक्कर
सर्दियों में बढ़ जाता है दिल से जुड़ी इस जानलेवा बीमारी का खतरा, जानें 5 कारण जो देते हैं हार्ट अटैक को दावत
Economic Activity Growth: 8 महीनों के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंची आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि दर, अक्टूबर में रही 10.1%
टाइगर के साथ मजे से फोटो खिंचवा रही थी लड़की, तभी खूंखार जानवर ने कर दिया हमला और फिर..
Netflix-Prime Video को टक्कर देने आ गया है 'वेव्स', प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल
सुबह देर तक सोने वाले सावधान! शरीर को धीरे-धीरे घेर लेती हैं ये 5 बीमारियां, डॉक्टर भी नहीं ढूंढ पाते इलाज
Mahindra XUV700 खरीदने वाले हैं तो बजट बढ़ा लें, कंपनी ने बढ़ाई SUV की कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited