UP में कानपुर-आगरा सहित तीन नए एक्सप्रेसवे बनेंगे, फर्राटा भरने के लिए रहें तैयार

UP Expressways: उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे बन रहे हैं और एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य की रफ्तार भी अन्य राज्यों की तुलना में तीव्र है। इस बीच, एक जानकारी सामने आई है कि उत्तर प्रदेश में तीन नए एक्सप्रेसवे बनने वाले हैं जिसमें लखनऊ-नानपारा एक्सप्रेसवे, झांसी से कुशीनगर वाया कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे और कानपुर-आगरा एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इन तीनों एक्सप्रेसवे की रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिन्हें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मॉडल के तहत बनाने की योजना पर विचार चल रहा है।

UP की प्रगति गाथा को दर्शाते एक्सप्रेसवे
01 / 06

UP की प्रगति गाथा को दर्शाते एक्सप्रेसवे

एक्सप्रेसवे राज्य की प्रगति गाथा को भी दर्शाते हैं। हाल के वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेसवे देखने को मिल रहे हैं और अब तीन और नए एक्सप्रेसवे की योजना सामने आई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ-नानपारा लिंक एक्सप्रेसवे
02 / 06

लखनऊ-नानपारा लिंक एक्सप्रेसवे

लखनऊ-बाराबंकी-नानपारा लिंक एक्सप्रेसवे की एक पुख्ता रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह एक्सप्रेसवे निजी भागीदारी के सहयोग से विकसित किया जा सकता है। इसके पर्यावरण प्रभाव पर भी अध्ययन किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

झांसी-कुशीनगर एक्सप्रेसवे
03 / 06

झांसी-कुशीनगर एक्सप्रेसवे

झांसी-कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-कुशीनगर एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की दक्षिणी और पूर्वी सीमाओं को जोड़ने का काम करेगा। यह परियोजना यूपीडा को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त पूर्व और पश्चिम को जोड़ने के लिए एक एक्सप्रेसवे की मांग भी लंबे समय से हो रही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कौन-कौन से एक्सप्रेसवे हैं संचालित
04 / 06

कौन-कौन से एक्सप्रेसवे हैं संचालित

उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां दौड़ रही हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे
05 / 06

निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे का काम 68 फीसद संपन्न हो चुका है, जबकि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार है। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे और झांसी-जालौन एक्सप्रेसवे को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अच्छी कनेक्टिविटी
06 / 06

अच्छी कनेक्टिविटी

उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे के लगातार हो रहे निर्माण से एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में न सिर्फ आसानी होगी, बल्कि अच्छा खासा समय भी बचेगा। इन एक्सप्रेसवे की बदौलत कनेक्टिविटी काफी ज्यादा बेहतर हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited