दिल्ली-NCR में इन एक्सप्रेसवे पर नहीं लगता टोल, दो और इसी महीने शुरू होंगे
देश में जिस तरह से एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है, उससे लंबी दूरी को भी काफी कम समय में पार करना आसान हो गया है। लंबे-लंबे एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने के लिए आपको अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ती है। टोल पर सैकड़ों रुपये चुकाकर आप इन एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में ऐसे एक्सप्रेसवे भी हैं, जिन पर कोई टोल नहीं लगता। अच्छी बात ये है कि दो और फ्री एक्सप्रेसवे इसी महीने खुलने जा रहे हैं।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
नोएडा में महामाया फ्लाइओवर से शुरू होने वाला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे परी चौक के साथ जेवर, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ जाने वालों के लिए वरदान से कम नहीं। इस एक्सप्रेसवे पर भी टोल नहीं वसूला जाता है।
DND भी दिल्ली में
दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे हालांकि, एक्सप्रेसवे नहीं है, लेकिन एक समय इस पर टोल वसूला जाता था, जो अब बिल्कुल मुफ्त है। यह फ्लाईवे दिल्ली और नोएडा के बीच आवाजाही को आसान बनाता है।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को मिलेनियम सिटी गुड़गांव (गुरुग्राम) से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे पर भी कोई टोल नहीं लगता। दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वाले यात्री मुफ्त में इस पर सफर कर सकते हैं।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
दिल्ली और मेरठ के बीच बने इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गाजियाबाद के डासना तक किसी तरह का कोई टोल नहीं चुकाना पड़ता। हालांकि, अगर आप मेरठ तक जाते हैं तो आपको टोल चुकाना होगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
दिल्ली से सहारनपुर होते हुए देहरादून तक बन रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के बागपत तक दो खंड इसी महीने ट्रैफिक के लिए खोले जाएंगे। अगर आप इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की सीमा के अंदर ही एंट्री और एग्जिट करते हैं तो टोल नहीं चुकाना होगा।
DND-KMP Expressway
दिल्ली में महारानीबाग के पास DND से बल्लभगढ़ में KMP तक बनाए जा रहे इस एक्सप्रेसवे का फरीदाबाद सेक्शन कुछ ही दिन में ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली और फरीदाबाद के बीच टोल नहीं लगेगा। यह एक्सप्रेसवे आगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
ये मिसाइल है दुनिया की सरताज, जद में है पूरा संसार
गाय-भैंस नहीं बल्कि इस भूरी चीज़ का दूध पीती हैं अनुष्का शर्मा.. मक्खन सी त्वचा का है राज, घर पर ही आप भी ऐसे बनाएं
ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, इतनी कीमत में पीढ़यां संवर जाएंगी
प्रेगनेंसी की शुरुआत में नजर आते हैं ये बदलाव, आम समझकर न करें इग्नोर
सफेद रंग की ये चीजें जोड़ों के लिए हैं खतरनाक, बढ़ाती हैं यूरिक एसिड, घुटने करते हैं किटकिट तो आज ही बना लें दूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited