दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कहां और कितना वसूला जा रहा टोल, जानें
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है। इसके अक्टूबर 2025 तक पूरी तरह से ट्रैफिक के लिए खुलने की उम्मीद है। फिलहाल कुछ सेक्शन पर ट्रैफिक चल रहा है और उन पर टोल भी वसूला जा रहा है। चलिए जानते हैं कितना टोल वसूला जा रहा है।
टोल की दर कितनी
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर जिन हिस्सों पर टोल वसूला जा रहा है वहां का औसत 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर है। इस लिहाज से जब 1350 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे पर कम से कम 2956.50 रुपये टोल चुकाना होगा।
अभी कितना लगता है टोल
क्योंकि अभी दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है। अगर आप दिल्ली की तरफ से मुंबई की ओर जाते हैं तो राजस्थान के बरकापारा में 500 रुपये टोल चुकाना पड़ता है। दरें सोहना से बरकापारा तक हैं।
150 रुपये यहां भी चुकाना होगा
अगर आप दिल्ली से मुंबई या जयपुर की ओर जा रहे हैं तो आपको DND-KMP एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करके दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक जाना होगा। इस एक्सप्रेसवे पर किरंजपुर टोल पर आपको 150 रुपये टोल चुकाना होगा।
यहां से सस्ते में पहुंचें
अगर आप दिल्ली की ओर से आ रहे हैं तो बदरपुर बॉर्डर के पास टोल प्लाजा से होकर आएं। यहां आपको एक बार एंट्री का सिर्फ 35 रुपये चुकाना होगा और फिर आप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहुंचकर वहां का टोल चुकाएंगे।
जयपुर के लिए 460 रुपये टोल
अगर आप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करके जयपुर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 460 रुपये दौसा टोल प्लाजा पर चुकाने होंगे। टोल की यह दर सोहना से दौसा तक है।
ICC Champions Trophy 2025: भारत के इनकार ने बढ़ाई आईसीसी की परेशानी
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited