ये हैं देश के 10 सबसे सुस्त शहर, 3 तो दुनिया के टॉप पांच ट्रैफिक जाम वाली Cities में शामिल
साल 2024 की टॉमटॉम रैंकिंग आ गई है। टॉमटॉम रैंकिंग दुनियाभर में ट्रैफिक की स्थिति को बताती है। साल 2024 की रैंकिंग में 6 महाद्वीपों पर दुनिया के 62 देशों में मौजूद 500 शहरों को शामिल किया गया है। इसमें एवरेज ट्रैवेल टाइम, ट्रैफिक जाम आदि कई पैरामीटर्स पर ट्रैफिक को परखा जाता है। इस लिस्ट में भारत की स्थिति को समझें तो चोटी के पांच शहरों में से भारत के तीन हैं। चलिए जानते हैं भारत के 10 सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वाले शहर और वह दुनिया में किस नंबर पर आते हैं।

राजधानी नई दिल्ली का हाल
राजधानी दिल्ली देश के 10 सबसे अधिक ट्रैफिक जाम वाले शहरों में शामिल है। दुनिया में नई दिल्ली का नंबर 122 है। यहां 10 किमी के सफर में दिल्ली वासी 23.24 मिनट गंवाते हैं। इस तरह दिल्ली वासी साल में 76 घंटे ट्रैफिक में गुजार देते हैं।

गुलाबी शहर का ट्रैफिक
जयपुर ट्रैफिक में समय गंवाने के मामले में देश में 9वें नंबर पर है, लेकिन दुनिया में इसका नंबर 52 आता है। यहां 10 किमी के सफर में ही औसतन 28.28 मिनट लग जाते हैं। इस तरह एक व्यक्ति साल में 83 घंटे ट्रैफिक में बर्बाद करता है।

50वें नंबर पर एर्नाकुलम
धरती का अपना स्वर्ग कहे जाने वाले केरल के एर्नाकुलम में लोग ट्रैफिक जाम से काफी परेशान रहते हैं। यह दुनिया में 50वें नंबर पर है और 10 किमी के सफर में औसतन 28.30 मिनट बर्बाद हो जाते हैं। एक व्यक्ति साल में 88 घंटे ट्रैफिक में रहता है।

अहमदाबाद का नंबर 43
गुजरात का प्रमुख शहर अहमदाबाद देश में सातवें नंबर पर है और दुनिया में यह 43वें नंबर पर आता है। यहां पर 10 किमी के सफर में औसतन 29.03 मिनट लग जाते हैं। इस तरह एक व्यक्ति साल में 73 घंटे ट्रैफिक में गुजार देता है।

आमची मुंबई का हाल
मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। यह देश में ट्रैफिक में समय बर्बाद होने के मामले में छठे नंबर पर है। दुनिया में माया नगरी 39वें नंबर पर है। यहां 10 किमी के सफर में औसतन 29.26 मिनट लगते हैं। इस तरह से एक मुंबईकर साल में साल में 103 घंटे ट्रैफिक में बिताता है।

चेन्नई का नंबर 31
जी हां, देश में पांचवें नंबर पर मौजूद चेन्नई का नंबर दुनिया में 31 है। यहां 10 किमी के सफर में एक व्यक्ति को औसतन 30.20 मिनट का समय लगता है। इस तरह साल में एक व्यक्ति के 94 घंटे बर्बाद होते हैं।

हैदराबाद भी पीछे नहीं
ट्रैफिक के मामले में हैदराबाद का नंबर देश में चौथे नंबर पर आता है। यह शहर दुनिया में 18वें नंबर पर आता है और यहां 10 किमी के सफर में औसतन 31.30 मिनट का समय लगता है। इस तरह से एक व्यक्ति के साल में 85 मिनट बर्बाद होते हैं।

पुणे दुनिया में चौथे नंबर पर
पुणे शहर ट्रैफिक के लिहाज से देश में तीसरे और दुनिया में चौथे नंबर पर आता है। यहां पर 10 किमी की यात्रा में औसतन 33.22 मिनट लग जाते हैं। इस तरह से साल में एक व्यक्ति के कुल 108 घंटे ट्रैफिक में बर्बाद होते हैं।

बेंगलुरू का ट्रैफिक
भारत की सिलिकन वैली कहा जाने वाला बेंगलुरू देश में दूसरे नंबर पर है। दुनिया में बेंगलुरू 3 नंबर पर आता है और यहां पर 34.10 मिनट में 10 किमी का ही सफर हो पाता है। यहां हर साल, हर व्यक्ति के 117 घंटे बर्बाद हो जाते हैं।

कोलकाता नंबर एक
टॉमटॉम रैंकिंग में कोलकाता भारत का सबसे सुस्त शहर है। दुनिया में यह दूसरे नंबर पर आता है और यहां 10 किमी की यात्रा में ही 34.33 मिनट लग जाते हैं। इस तरह हर साल हर व्यक्ति के 110 घंटे बर्बाद होते हैं।
पोपला है ये जीव, डायनासोर से भी पहले से है मौजूद
May 29, 2025

शरीर की दुर्गंध कहीं आपके बच्चे के लिए बन न जाए शर्मिंदगी का कारण, आज ही अपनाएं ये देसी नुस्खे

Top 7 TV Gossips: कानूनी नहीं है दिव्यांका-विवेक की शादी, सिर पर कलश रख देबिना बनर्जी ने किया गृह प्रवेश

गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर में हिटमैन रोहित रच सकते हैं इतिहास, बस दो कदम हैं दूर

4 राज्य 18 जिले हजारों गांव, बनने वाला है 610 KM लंबा वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे; किसान हो जाएंगे मालामाल

धोनी मैदान में घुसे और कोहली तो..दिग्वेश के बैन पर सहवाग ने BCCI को घेरा

खाने के बाद मीठे की क्रेविंग को शांत करता है पान, सेहत को भी देता है चमत्कारी फायदे, जानिए बनाने का आयुर्वेदिक नुस्खा

Haryana Crime: हिसार में सनसनीखेज वारदात, 9वीं कक्षा के छात्र ने क्लासमेट को उतारा मौत के घाट, पेट में गोली मारकर की हत्या

सुदूर अंतरिक्ष में ड्रैगन ने भेजा यान, एस्टेरॉयड से नमूने लेकर धरती को करेगा नमन!

कानपुर आ रहे PM मोदी, मेट्रो, बिजली घर, ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे उद्घाटन; 47 हजार करोड़ की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

RBSE 5th Result 2025 Date Time: आ गई तारीख, कल जारी हो रहा राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट, इस समय होगा जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited