चेन्नई-बेंगलुरू के 10 डिशेस, आप कितनों के नाम जानते हैं?
भले ही आप उत्तर भारत के दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ, देहरादून जैसे शहरों में रहते हों या पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भारत के मुंबई, जयपुर, भोपाल, इंदौर, पटना, भुवनेश्वर, रांची, कोलकाता जैसे शहरों में रहते हों। साउथ इंडियन भोजन के दीवाने हर तरफ हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दक्षिण भारत के 10 स्वादिष्ट डिशेज, जिनके दीवाने हर तरफ हैं।

चिकन चेट्टिनाड
चिकन को मैरिनेट करके इसे प्याज, टमाटर और खड़े मसालों के साथ बनाते हैं। यह बहुत खुशबूदार और स्वादिष्ट होती है।

कोरी गासी
यह मंगलौर की डिश है जिसे खुसबूदार मसालों के साथ चिकन को रोस्ट करके बनाया जाता है। इसो कोरी रोटी, डोसा या चावल के साथ खाते हैं।

अंबर बिरयानी
आमतौर पर बिरयानी में लंबे बासमती चावल का इस्तेमाल होता है, लेकिन इसे छोटे जीरा सांबा राइस से बनाया जाता है। जीरा सांबा राइस, मैरिनेट किए हुए मीट के साथ इसे लकड़ी की आग में तैयार किया जाता है।

घी रोस्ट
मंगलौर की यह डिश अपने रिच फ्लेवर और क्रिस्पी टेक्सचर के लिए जानी जाती है। लाल मिर्च के मसाले में चिकन या मटन को मैरिनेट करके इसे धीमी आंच में पकाया जाता है। इसे डोसा और अपम के साथ खाया जाता है।

पोंगल
पोंगल त्योहार के अवसर पर इस पारंपरिक डिश को तैयार किया जाता है। इसे उबले चावल और मूंग दाल के साथ घी से तैयार किया जाता है। गर्मागर्म परोसे जाते समय इसे काजुओं से सजाया जाता है।

अपम
अंदर से बहुत ही सॉफ्ट अपम का बाहरी हिस्सा क्रिस्पी होता है. किसी भी करी में भिगाकर खाने के लिए यह पैनकेक बहुत अच्छे होते हैं। फर्मेंटेड चावल और कोकोनट मिल्क से इस डिश को तैयार किया जाता है।

उत्तपम
उत्तपम को देसी पिज्जा भी कहा जा सकता है। डोसा जैसे बैटर से एक मोटी रोटी का आकार बनाया जाता है, जिसके ऊपर स्वादिष्ट और पोषक सब्जियां रखकर पकाया जाता है। यह बच्चों की फेवरिट डिश है।

पायसम
मीठे के शौकीन लोग दक्षिण भारतीय पायसम के दीवाने हो जाते हैं। उत्तर भारत में इसे सेवइयां कहा जाता है। इसे वर्मिसेली, दूध, चीनी, ड्राइ फ्रूट्स, केसर और इलायची से तैयार किया जाता है।

डोसा
डोसा बहुत ही पॉपुलर डिश है। यह देश के हर कोने में आसानी से मिल जाती है। इसे सांबर और चटनियों के साथ परोसा जाता है। फर्मेंटेड चावल और उड़द दाल के बैटर से इसे तैयार किया जाता है।

इडली
छोटी-छोटी इडली काफी हल्की और पोषक आहार है। डोसा और डिली का बैटर एक ही तरह से तैयार किया जाता है। चटनी और सांबर के साथ इसे नाश्ते में परोसा जाता है।

टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन की 5 बेहतरीन पारी

क्यों कप्तानी की रेस में गिल से पिछड़ गए जसप्रीत बुमराह

एक फोन कॉल ने तोड़ दिया पीसीबी का सपना

दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला CA हैं नंदिनी अग्रवाल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

ऑपरेशन सिंदूर...; सैटेलाइट तस्वीरें दे रहीं पाकिस्तानी सेना की तबाही की गवाही; आतंकी ढांचे और एयरबेस ऐसे हुए बर्बाद

'ऑपरेशन सिंदूर' में ढेर आतंकी को मिला था राजकीय सम्मान, जनाजे में शामिल PAK सेना के ऑफिसर्स की आई लिस्ट

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में पहला तिहरा शतक जड़ने वाले प्लेयर का निधन

Barcelona vs Real Madrid: रियल मैड्रिड को पटखनी देकर ला लीगा खिताब के करीब पहुंचा बार्सिलोना, एम्बापे की हैट्रिक पर फिरा पानी

India Pakistan Tensions: पाकिस्तानी फायरिंग में BSF जवान शहीद, दुश्मनों से लोहा लेते दिया बलिदान

Video: शादी में दावत खाने पहुंची लड़की ने चुकंदर का किया ऐसा इस्तेमाल, लोग बोले- क्या-क्या देखना पड़ रहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited