बाइकिंग के शौकीन हैं तो ये सड़कें आपके लिए पलकें बिछाकर इंतजार कर रही हैं

बाइक राइडिंग कई लोगों का शौक होता है और वह अपने इस शौक को पूरा करने के लिए दूर-दूर का सफर करते हैं। अगर बाइकिंग आपका भी शौक है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे रूट, जिन पर बाइक चलाकर आपकी आत्मा तृप्त हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे देश में कुछ बहुत ही शानदार सड़कें और रूट हैं, जो पलकें बिछाकर आपका इंतजार कर रही हैं।

01 / 07
Share

सपनों की बाइक राइड

जिन रूट्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह आपका मन मोह लेंगे। बाइक राइडिंग के शौकीन हैं तो इस वीकेंड का प्लान बना लें और निकल पड़ें अपने सपनों की बाइक राइड पर।

02 / 07
Share

हल्द्वानी से रामगढ़

हल्द्वानी से भीमताल और भवाली होते हुए रामगढ़ की यह करीब 52 किमी की बाइक राइड आपको अद्भुत शांति और रोमांच का अनुभव देगी। इस बीच आप भीमताल की खूबसूरती, भवाली की शांति और रामगढ़ के बहुत ही अच्छे मौसम का लुत्फ ले पाएंगे। इसके अलावा रामगढ़ में पहाड़ी फलों का स्वाद लेना न भूलना।

03 / 07
Share

बैंगलोर से कुर्ग

बैंगलोर से कुर्ग के बीच करीब 250 किमी का यह रूट प्राकृतिक सुंदरता और असीम शांति का अद्भुत नमूना है। कॉफी के हरे-भरे बगानों और हरी-भरी पहाड़ियों से होकर आपको यह यात्रा ताजगी का अनुभव देगी। यहां की सड़कें बहुत अच्छी हैं और सुहावना मौसम आपके वीकेंड को यादगार बना देंगे।

04 / 07
Share

मनाली से लेह

बाइक राइडिंग के शौकीनों के लिए मनाली से लेह का रूट सबसे खूबसूरत और एडवेंचरस रूट्स में से एक है। करीब 490 किमी लंबा यह रूट हिमालय की वादियों में बर्फ से ढके रोहतांग और खारदुंगाला पास से होकर जाता है। बर्फ से ढके पहाड़ और गहरी खाईयां इस रूट पर एडवेंचर बढ़ाएंगी। इस रूट पर मौसम भी आपकी अच्छी परीक्षा लेगा।

05 / 07
Share

मुंबई से गोवा

पश्चिमी घाट बहुत ही खूबसूरत है और यहां पर बाइक चलाने का अनुभव अद्भुत है। अरब सागर के किनारे मुंबई से गोवा तक करीब 450 किमी का यह सफर हरी भरी पहाड़ियों और मैदानों से होकर जाता है। यहां के खूबसूरत गांव और वातावरण आपका मन मोह लेगा।

06 / 07
Share

दिल्ली से जयपुर

देश की राजधानी दिल्ली से गुलाबी नगरी के बीच करीब 280 किमी की इस बाइक राइड को आप कभी नहीं भूल पाएंगे। इस राइड में आप रेगिस्तानी लैंडस्केप, ऐतिहासिक किले और महल देख पाएंगे। इस रूट में बहुत ही वेल मेंटेन हाईवे के साथ ही छोटे-छोटे शहरों की खूशबू आपके सांसों में समा जाएगी।

07 / 07
Share

कई अन्य रूट भी हैं

इन रूट्स को हमने चुना है। इनके अलावा भी देश में कई छोटे-बड़े अन्य रूट हैं, जिन पर बाइकर्स बाइक राइडिंग का भरपूर लुत्फ लेते हैं। सभी तस्वीरें AI से बनवाई गई हैं।