नोएडा एयरपोर्ट से गाजियाबाद के बीच चलेगी ट्रांजिट रेल, नमो भारत और मेट्रो को पहले ही मिल चुकी मंजूरी

नोएडा एयरपोर्ट से गाजियाबाद के बीच अब लाइट ट्रांजिट रेल चलाए जाने की कवायद शुरू हो गई है। इस लाइट ट्रांजिट रेल को उसी ट्रैक पर चलाई जाएगी, जिस पर रैपिड रेल और मेट्रो चलेगी। यानी कि अब लोगों के पास तीन-तीन विकल्प होंगे। इसे इंटरनेशनल फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक चलाई जाएगी।

01 / 06
Share

ट्रांजिट रेल चलाने का प्रस्ताव

नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी से लेकर नोएडा एयरपोर्ट तक लाइट ट्रांजिट रेल (एलआरटी) का संचालन किया जाएगा। ये उसी ट्रैक पर दौड़ेगी, जिस पर नमो भारत और मेट्रो चलेगी। बता दें कि इस ट्रेन के संचालन का फैसला एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों की यात्रा ज्यादा आसान बनाने के लिए किया जा रहा है।

02 / 06
Share

कितनी दूरी तय करेगी ट्रांजिट रेल

आपको बता दें कि लाइट ट्रांजिट रेल का संचालन 14 किमी लंबे मार्ग पर किया जाएगा, जिसकी मंजूरी प्रदेश सरकार द्वारा दे दी गई है। केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय मंजूरी मिलने के बाद दो से तीन महीने के भीतर इस परियोजना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

03 / 06
Share

पहले चलाई जानी थी पॉड टैक्सी

पहले फिल्म सिटी से एयरपोर्ट के लिए पहले पॉड टैक्सी की शुरुआत की जानी थी, लेकिन प्रस्ताव में बदलाव कर दिया गया है और अब एलआरटी का संचालन किया जाएगा। बता दें कि पॉड टैक्सी की तुलना में एलआरटी की स्पीड अधिक होगी। इससे यात्री कम समय में अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे। इससे ऊर्जा की खपत भी बचेगी। अधिक क्षमता के साथ कम खर्च को देखते हुए एलआरटी का संचालन किया जा रहा है।

04 / 06
Share

दो चरणों में होगा निर्माण

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में चेयरमैन अनिल सागर के समक्ष हवाई अड्डा से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा को जोड़ने वाली परियोजनाओं पर प्रस्तुति दी गई। इसमें बताया गया कि दो चरणों में प्रस्तावित, गाजियाबाद से हवाई अड्डा के बीच ट्रैक का निर्माण अब एक साथ किया जाएगा।

05 / 06
Share

कहां से कहां तक चलेगी?

पूर्व योजना के अनुसार, पहले चरण में गाजियाबाद के सिद्धार्थनगर से इकोटेक-6 तक 39.39 किलोमीटर लंबा ट्रक और दूसरे चरण में इकोटेक-6 से हवाई अड्डा तक 32.90 किलोमीटर लंबा ट्रक बनना था। पूरी तरह से ‘एलिवेटेड ट्रैक’ पर ‘नमो भारत’ 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर तय करेगी।

06 / 06
Share

एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेन

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि एक ही ट्रैक पर ‘नमो भारत’, ‘मेट्रो’ और ‘एलआरटी’ संचालन के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके लिए 14.6 किलोमीटर का अलग ट्रैक बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ‘लाइट ट्रांजिट रेल’ 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

लेटेस्ट न्यूज

Kalina Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कलीना विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Kalina Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Kurla (SC) Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कुर्ला विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Kurla (SC) Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Chembur Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में चेंबूर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Chembur Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Anushakti Nagar Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में अणुशक्ति नगर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Anushakti Nagar Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Mankhurd Shivaji Nagar Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में मानखुर्द शिवाजी नगर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Mankhurd Shivaji Nagar Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स