सुनी होगी अंधेर नगरी चौपट राजा कहावत, चलिए जानते हैं कहां है उस राजा का उल्टा किला
अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके शेर खाजा... की कहावत तो आपने सुनी होगी। भारतेंदु हरिश्चंद के नाटक 'अंधेर नगरी' से यह कहावत ली गई है। इस नाटक का राजा अन्यायी शासन व्यवस्था का प्रतीक है, इसलिए उसे चौपट राजा और उसकी नगरी को अंधेर नगरी कहा गया है। चलिए जानते हैं उस राजा और उसके उल्टा किला के बारे में
मूर्ख मुखिया के बारे में कहावत
भारतेंदु के नाटक में सामाजिक और राजनीतिक परिवेश पर तीखे कटाक्ष किए गए हैं। अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा का मतलब यही है कि जहां का राजा या मुखिया ही मूर्ख हो, वहां अन्याय होता रहेगा और किसी भी चीज का कोई मूल्य नहीं रह जाता।
उल्टी हरकतों से उल्टा हुआ किला
अंधेर नगरी के चौपट राजा का एक उल्टा किला भी था। कहा जाता है कि उसका किला हमेशा से उल्टा नहीं था, बल्कि उसने काम ही कुछ ऐसे किए जिसके बाद उसका किला उल्टा हो गया। तब से आज तक उस जगह को उल्टा किला के नाम से ही जाना जाता है।
इस शहर में है उल्टा किला
अंधेर नगरी कहीं और नहीं, बल्कि संगमनगरी प्रयागराज के झूंसी इलाके में थी। जी हां उसी प्रयागराज में, जहां जल्द महाकुम्भ मेला लगने वाला है। यहीं पर उल्टा किला मौजूद है। माना जाता है कि यहां पर एक मूर्ख राजा हरिबूम का शासन हुआ करता था। जिसकी मूर्खता की कई कहानियां प्रचलित हैं।
कैसे पहुंचें झूंसी
प्रयागराज शहर से पूर्व की ओर गंगा के दूसरे तट झूंसी इलाका है। शास्त्री पुल को पार करते ही दाईं ओर कई टीले दिखते हैं। कहा जाता है कि इन टीलों के नीचे तमाम निर्माण दबे हुए हैं। इसी इलाके को ही उल्टा किला कहा जाता है।
अंधेर नगरी का असली नाम
कहा जाता है कि प्राचीन काल में आज के झूंसी इलाके में ही प्रतिष्ठानपुर नगर था। यह नगर चंद्रवंशी राजाओं की राजधानी था। हरिबूम का शासन बहुत ही अराजक था, जिसकी वजह से उसकी नगरी को अंधेर नगरी कहा जाता था। आगे उन कहानियों के बारे में जानते हैं, जिनके कारण यह इलाका उल्टा किला बना।
भूकंप से उलट गई नगरी
कहा जाता है कि हरिबूम के शासन में प्रजा पर बहुत अत्याचार होता था, उसका शासन अराजक था। इसी बीच एक दौरान कोई भूकंप सा आया और जिससे उसकी नगरी ही उलट गया।
गुरु गोरखनाथ से जुड़ी कहानी
एक अन्य कहानी के अनुसार गुरु गोरखनाथ और मत्सेंद्र नाथ संगम में स्नान के लिए आए। राजा ने संतों को सम्मान नहीं दिया। अपमान से नाराज संतों ने राजा को श्राप दे दिया। कहा जाता है कि श्राप के प्रभाव से यहां वज्रपात हुआ और पूरी नगरी झुलस गई और किला उलट गया। संभवत: झूंसी नाम भी झुलसने से ही आया हो।
फकीर की कहानी
कहा जाता है कि 1359 के आसपास मध्य एशिया से अली मुर्तजा नाम के एक फकीर यहां आए। फकीर हमेशा इबादत में लीन रहते थे और राजा हरिबूम को वह बिल्कुल पसंद नहीं थे। इसके बावजूद एक बार राजा ने फकीर को अपने यहां खाने पर बुलाया, लेकिन गलत पकवान परोस दिए।
फकीर की बद-दुआ का असर
कहते हैं कि फकीर ने उस पकवान को हवा में उछाल दिया। उस पकवान के टुकड़े हुए और उनसे पूरा किला झुलस गया। इस तरह किला खंडहर बन गया और समय बीतने पर इसे उल्टा किला कहा जाने लगा।
Hina Khan ने कैंसर को मात देकर मनाया जश्न, लजीज खाने और मिरर सेल्फी के साथ एंजॉय की डिनर डेट
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बेहद खास बना देंगे साउथ इंडिया के ये 5 डेस्टिनेशन, गर्लफ्रेंड के साथ आज ही बना लें प्लान
ऑस्ट्रेलिया में सबसे अव्वल बुमराह, तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड
फरियादी को ही दिल दे बैठे DM साहब और कर ली शादी, LLB के बाद बने IAS अफसर
किडनी में जमा गंदगी को बाहर निकाल फेंकेगी ये देसी पत्तियां, चुटकियों में साफ होगी सालों से जमा गंदगी
Elon Musk Net Worth: ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क की 'बल्ले-बल्ले', हफ्ते भर में 400 से 500 अरब डॉलर हो गई संपत्ति
YRKKH Spoiler 18 December: परिवार की लड़ाई में पिस जाएगा अभिरा-अरमान का रिश्ता, आठ दिन बाद आएगा बड़ा फैसला
Sonakshi Sinha के रिप्लाई से भीगी बिल्ली बने मुकेश खन्ना, सफाई देते हुए कहा- 'नई पीढ़ी को...'
Transrail Lighting IPO: IPO खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट में धमाल मचा रहा ट्रांसरेल लाइटिंग का GMP, 4 महाद्वीपों में फैला है कारोबार
Kumbh Rashifal 2025: कुंभ वालों को इस साल शनि साढ़े साती के कष्टदायी चरण से मिलेगी मुक्ति, अच्छे दिन होंगे शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited