4 नए एक्सप्रेसवे देंगे रफ्तार को धार, इन जिलों की होगी चांदी; चंद घंटे में नाप देंगे यूपी से ये राज्य
UP New Expressway:यूपी में 4 नए एक्सप्रेसवे रफ्तार को धार देंगे। विन्ध्य एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे, इटावा-हरदोई लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक विस्तार करने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। 4 नए हाईटेक सड़क मार्गों से प्रदेश के ओर-छोर तक पहुंचना आसान होगी।

यूपी में कितने एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में सफर आसान बनाने के लिए एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। अभी राज्य में 15 एक्सप्रेसवे हैं, जिनमें से कई संचालित हैं और कईयों का काम अंतिम दौर में है। अब चार और नए एक्सप्रेसवे बनाए जाने की खबर है। इस लिहाज से राज्य में कुल 19 हाईटेक एक्सप्रेसवे होंगे। इसके लिए सरकार ने प्लान कर लिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट में चार नये एक्सप्रेस-वे के निर्माण का प्रावधान किया है।

यूपी के चार नये एक्सप्रेस-वे
प्रस्तावित बजट में चार नये एक्सप्रेस-वे के निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। इसमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित है। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए और इसे सोनभद्र से जोड़ते हुए विन्ध्य एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे तथा बुन्देलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है।

इटावा-हरदोई-फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे
92 किलोमीटर लंबा इटावा-हरदोई-फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे इटावा के कुदरैल गांव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड़ एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को जोड़ने वाले चैनेज से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। यह नया एक्सप्रेसवे हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के कौसिया गांव में गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। यह नवनिर्मित एक्सप्रेसवे इटावा से हरदोई को वाया फर्रुखाबाद जोड़ेगा। फिलहाल, इस लिंक एक्सप्रेसवे को निर्माण करने के लिए शासन की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद यूपीडा (UPEIDA) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

विंध्य एक्सप्रेसवे रूट मैप
विंध्य एक्सप्रेसवे 5 जिलों से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे का पहला पड़ाव संगम नगरी प्रयागराज होगा। 320 किलोमीटर लंबा विंध्य एक्सप्रेसवे प्रयागराज से शुरू होकर मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली से होते हुए सोनभद्र को कनेक्ट करेगा। यह एक्सप्रेसवे आगे छत्तीसगढ़ और झारखंड को भी जोड़ेगा।

बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेसवे
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रीवा तक विस्तार होने से मुंबई तक जाना काफी आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से मध्य प्रदेश से यूपी होते हुए इटावा होते हुए दिल्ली का सफर काफी सहज होगा। फिलहाल, 4 लेन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट से इटावा को कनेक्ट करता है। उधर, बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस के निर्माण से झांसी में निर्माणाधीन डिफेंस कॉरिडोर को नया आयाम मिलेगा और नए निवेशकों का इंट्रेस्ट बढ़ेगा। साथ ही एक्सप्रेसवे के किनारे होटल, ढाबों समेत अन्य इकाइय़ों से रोजगार भी मिलेगा।

यूपी ग्रीन एक्सप्रेस वे का बजट
बजट में ग्रीन एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 900 करोड़ रुपये, विंध्य एक्सप्रेसवे के लिए 50 करोड़ रुपये, गंगा एक्सप्रेस वे विस्तारीकरण के लिए 50 करोड़ रुपये और बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस वे के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ डिफेंस इंड्रस्टियल कॉरिडोर परियोजना के लिए 461 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। उधर, प्रयागराज में आवागमन को और सुगम बनाने के लिए शास्त्री ब्रिज के समानांतर और सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर दो नए पुलों के निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है।

Pushkar Kumbh Mela: 12 साल बाद 12 दिन के लिए लगा अनोखा मेला, आस्था के महापर्व का बनें हिस्सा

यहां पर 17000 फीट गहरी है सिंधु नदी, जगह का सुनकर ही दिमाग सुन्न हो जाएगा

IPL 2025 के प्लेऑफ में एंट्री से कितनी दूर है आरसीबी, जानें समीकरण

पंजाब की टीम में हुई 6 फुट 7 इंच लंबे प्लेयर की एंट्री

Photos: भूतकाल के कुछ ऐसे खतरनाक जानवर, जिनके देखना तो दूर उनके बारे में सोचना भी नहीं चाहेंगे आप

Monthly Unemployment Rate: भारत में पहली बार मंथली बेरोजगारी दर जारी, इस साल अप्रैल में इतने लोग रहे बेरोजगार

पंडित प्रदीप मिश्रा बोले – बस इतना कर लो, कर्ज खुद उतर जाएगा

OTT प्लेटफॉर्म्स पर खतरनाक साइट्स से बचाएगा Airtel का नया फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम, ऐसे करेगा काम

'बिखरा दिख रहा है INDIA गठबंधन, कोई भी पार्टी इतनी मजबूत तरीके से संगठित नहीं हुई है जितनी BJP है...' चिदंबरम ने विपक्षी एकता पर उठाए सवाल

Earthquake: भूकंप से झटकों से हिला चीन, रिक्टर स्केल में मापी 4.5 तीव्रता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited