4 तहसील, 67 गांव मिलाकर तैयार हुआ यूपी का 76वां जिला, जानें कैसे खोजें अपना घर और मोहल्ला
उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। यूपी देश का सबसे अधिक जिले वाला राज्य भी है। यहां कुल 75 जिले हैं, लेकिन हाल ही में एक नए जिला बनाया गया है। आइए आपको इस जिले के बारे में विस्तार के बताएं -
यूपी में बना 76वां जिला
उत्तर प्रदेश जनवरी में होने वाला महाकुंभ 2025 के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। महाकुंभ के दौरान प्रदेश में लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं यूपी भारत का इकलौता राज्य है, जहां कुंभ और महाकुंभ के दौरान एक अलग जिला बनाया जाता है। हाल ही में यूपी में 76वां जिला बनाया गया है। प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि अस्थायी रूप से बना ये जिला तय अवधि के दौरान संपूर्ण जिले की तरह की कार्य करेगा।और पढ़ें
121 दिन के लिए बनाया गया यह जिला
महाकुंभ के दौरान अस्थाई रूप से एक नया जिला बनाया गया है। इस जिले का नाम 'महाकुंभ मेला' रखा गया है। ये जिला 121 दिन यानी की 1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अस्तित्व में रहेगा। ये नया जिला महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से चलाने के उद्देश्य से बनाया गया है। और पढ़ें
4 तहसीलों और 67 गांवों को जोड़कर बना जिला
महाकुंभ मेला जिले में सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना तहसील हैं और इन तहसीलों में 67 गांवों को शामिल किया गया है। सोरांव तहसील में तीन गांव है, करछना तहसील में 19 गांव, फूलपुर तहसील में 20 गांव और सदर तहसील में 25 गांव हैं। इस जिले के लिए एक नया डीएम भी बनाया गया है। महाकुंभ मेला के डीएम के रूप में विजय किरन आनंद ने कार्यभार संभाला है।और पढ़ें
सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाई 155 पुलिस चौकियां
महाकुंभ के अवसर पर 121 दिन के लिए बनाए गए नए जिले में तीन अपर जिलाधिकारी, 28 उप जिलाअधिकारी, एक तहसीलदार और 24 नायब तहसीलदार होंगे। इस दौरान जिले में 56 थाने और 155 पुलिस चौकियां और एक साइबर सेल थाना, एक महिला थाना और तीन जल पुलिस थाने हैं। ताकि जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में आसानी हो और आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इससे सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर रहेगी। और पढ़ें
तहसील सदर और सोरांव में कौन-कौन से गांव हैं
महाकुंभ मेला नामक 76वें जिले के तहसील सदर मे कुरेशी पुर उपरहार, कुरेशी पुर कछार, कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार बराही पट्टी कछार, बम्हन पट्टी कछार, मुस्ताफाबाद मुनकस्मा उपरहार, मुस्ताफाबाद मुनकस्मा कछार, अली पट्टी, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बघाड़ा जहूरुद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, शादियाबाद उपरहार, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार, पट्टीचिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार, आराजी बारूदखाना कछार शामिल हैं। जबकि तहसील सोरांव में बेला कछार बारूदखाना, पड़िला और मनसैता गांव शामिल हैं।और पढ़ें
तहसील करछना और फूलपुर में कौन से गांव हैं
महाकुंभ मेला जिले के तहसील फूलपूर में बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार, सिहोरी कछार, इब्राहिमपुर उपरहार, छतनाग कछार, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, उस्तापुर महमूदाबाद कछार, हवेलिया, झूंसी कोहना, पूरे सूरदास, चक फातमा जमीन शेरडीह, बदरा, सोनौटी, चक जमाल, फतेहपुर, रसूलपुर उपरहार, रसूलपुर कछार, एखलासपुर और इब्राहिमपुर कछार शामिल है। तहसील करछना में संपूर्ण परेड क्षेत्र, मीरखपुर कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, महेवा पट्टी पूरब कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार, जहांगीरबाद कछार, जहांगीरबाद उपरहार, माधोपुरा कछार, माधेपुरा उपरहार, चक आराजी खाना आलम, चक सैय्यद अरब दरवेश, अरैल कछार, अरैल उपरहार, देवरख उपरहार, देवरख कछार, मवैया कछार, मवैया उपरहार, मदनुवा कछार और मदनुवा उपरहार गांव शामिल हैं। गांवों के और रोड के नाम पर आप लोग अपना घर और मोहल्ला आसानी से ढूंढ सकते हैं। और पढ़ें
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
केरल के जिस विधायक ने DFO ऑफिस पर दिखाया था गुस्सा, उन्हें पुलिस ने कर लिया अरेस्ट
इजरायल के पावर प्लांट पर हूतियों ने किया रॉकेट से हमला, जानिए कितना हुआ नुकसान
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited