4 तहसील, 67 गांव मिलाकर तैयार हुआ यूपी का 76वां जिला, जानें कैसे खोजें अपना घर और मोहल्ला
उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। यूपी देश का सबसे अधिक जिले वाला राज्य भी है। यहां कुल 75 जिले हैं, लेकिन हाल ही में एक नए जिला बनाया गया है। आइए आपको इस जिले के बारे में विस्तार के बताएं -
यूपी में बना 76वां जिला
उत्तर प्रदेश जनवरी में होने वाला महाकुंभ 2025 के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। महाकुंभ के दौरान प्रदेश में लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं यूपी भारत का इकलौता राज्य है, जहां कुंभ और महाकुंभ के दौरान एक अलग जिला बनाया जाता है। हाल ही में यूपी में 76वां जिला बनाया गया है। प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि अस्थायी रूप से बना ये जिला तय अवधि के दौरान संपूर्ण जिले की तरह की कार्य करेगा।
121 दिन के लिए बनाया गया यह जिला
महाकुंभ के दौरान अस्थाई रूप से एक नया जिला बनाया गया है। इस जिले का नाम 'महाकुंभ मेला' रखा गया है। ये जिला 121 दिन यानी की 1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अस्तित्व में रहेगा। ये नया जिला महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से चलाने के उद्देश्य से बनाया गया है।
4 तहसीलों और 67 गांवों को जोड़कर बना जिला
महाकुंभ मेला जिले में सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना तहसील हैं और इन तहसीलों में 67 गांवों को शामिल किया गया है। सोरांव तहसील में तीन गांव है, करछना तहसील में 19 गांव, फूलपुर तहसील में 20 गांव और सदर तहसील में 25 गांव हैं। इस जिले के लिए एक नया डीएम भी बनाया गया है। महाकुंभ मेला के डीएम के रूप में विजय किरन आनंद ने कार्यभार संभाला है।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाई 155 पुलिस चौकियां
महाकुंभ के अवसर पर 121 दिन के लिए बनाए गए नए जिले में तीन अपर जिलाधिकारी, 28 उप जिलाअधिकारी, एक तहसीलदार और 24 नायब तहसीलदार होंगे। इस दौरान जिले में 56 थाने और 155 पुलिस चौकियां और एक साइबर सेल थाना, एक महिला थाना और तीन जल पुलिस थाने हैं। ताकि जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में आसानी हो और आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इससे सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर रहेगी।
तहसील सदर और सोरांव में कौन-कौन से गांव हैं
महाकुंभ मेला नामक 76वें जिले के तहसील सदर मे कुरेशी पुर उपरहार, कुरेशी पुर कछार, कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार बराही पट्टी कछार, बम्हन पट्टी कछार, मुस्ताफाबाद मुनकस्मा उपरहार, मुस्ताफाबाद मुनकस्मा कछार, अली पट्टी, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बघाड़ा जहूरुद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, शादियाबाद उपरहार, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार, पट्टीचिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार, आराजी बारूदखाना कछार शामिल हैं। जबकि तहसील सोरांव में बेला कछार बारूदखाना, पड़िला और मनसैता गांव शामिल हैं।
तहसील करछना और फूलपुर में कौन से गांव हैं
महाकुंभ मेला जिले के तहसील फूलपूर में बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार, सिहोरी कछार, इब्राहिमपुर उपरहार, छतनाग कछार, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, उस्तापुर महमूदाबाद कछार, हवेलिया, झूंसी कोहना, पूरे सूरदास, चक फातमा जमीन शेरडीह, बदरा, सोनौटी, चक जमाल, फतेहपुर, रसूलपुर उपरहार, रसूलपुर कछार, एखलासपुर और इब्राहिमपुर कछार शामिल है। तहसील करछना में संपूर्ण परेड क्षेत्र, मीरखपुर कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, महेवा पट्टी पूरब कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार, जहांगीरबाद कछार, जहांगीरबाद उपरहार, माधोपुरा कछार, माधेपुरा उपरहार, चक आराजी खाना आलम, चक सैय्यद अरब दरवेश, अरैल कछार, अरैल उपरहार, देवरख उपरहार, देवरख कछार, मवैया कछार, मवैया उपरहार, मदनुवा कछार और मदनुवा उपरहार गांव शामिल हैं। गांवों के और रोड के नाम पर आप लोग अपना घर और मोहल्ला आसानी से ढूंढ सकते हैं।
Winter Jokes: ठंड में जिसकी शादी हो गई... कड़कड़ाती ठंड में पढ़ें ये मजेदार जोक्स और चुटकुल, हंसते-हंसते होगा पेट दर्द
जनवरी में इस सब्जी की खेती से होगी लाखों की कमाई, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
इस बॉलीवुड हसीना के प्यार में दिन दहाड़े गिरफ्तार हो गए थे Cristiano Ronaldo, भरी महफिल में कर दिया था KISS
सचिन नहीं मैं मारता था पहली गेंद पर छक्का, कांबली ने खोले दिल के राज
सर्दियों में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, इन 5 तरीकों से रखें अपने दिल की सेहत का ख्याल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited