Uttarakhand: अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, CM आवास में समृद्धि और एकता के हुए दर्शन
Holi Milan Program: मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के आमंत्रण पर सीएम आवास पर सांस्कृतिक दलों का एक मेला सा जुटा। होली के गीत गूंजे। पारंपरिक गायन हुआ। एक तरफ, हारूल नृत्य करते जौनसारी कलाकार, तो दूसरी तरफ अपनी ही धुन में मगन होली गीत गातीं नाचतीं लोहाघाट से महिला कलाकार आईं। सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम की यही तस्वीर उभरी, जिसमें गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक का होली गायन था, नृत्य था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोक कलाकारों के संग होली के रंगों में पूरी तरह से रंगे नजर आए। उन्होंने विभिन्न दलों के कलाकारों के साथ काफी समय बिताया। उनके साथ वह थिरके भी। ढोल, थाली और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर हाथ भी आजमाया।

CM आवास में जुटे लोक कलाकार
एक तरफ हारूल नृत्य करते जौनसारी कलाकार तो दूसरी तरफ अपनी ही धुन में मगन होली गीत गातीं नाचतीं लोहाघाट से आईं महिला कलाकार। इन सबके बीच, पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र से आई सांस्कृतिक टोली का अपना आकर्षण था, थारू जनजाति का नृत्य तो छोलिया नृत्य करते अल्मोड़ा के कलाकारों की अपनी मस्ती।

लोक संस्कृति के बिखरे रंग
सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम की यही तस्वीर उभरी, जिसमें गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक का होली गायन था, नृत्य था। लोक संस्कृति का वह प्रभाव भी था, जो उत्तराखंड को सांस्कृतिक तौर पर विशिष्टता प्रदान करता है। सीएम आवास के खुले परिसर में गुरूवार को उत्तराखंड की लोक संस्कृति के तमाम रंग बिखरे। उत्तराखंड की सांस्कृतिक एकता और समृद्धि के दर्शन हुए।

सांस्कृतिक दलों का मेला जुटा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के आमंत्रण पर सीएम आवास पर सांस्कृतिक दलों का एक मेला सा जुटा। होली के गीत गूंजे। पारंपरिक गायन हुआ। ढोल, मंजीरे बजे। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की संगत ने होली गीतों के प्रभाव को और बढ़ा दिया। आओ दगड़ियो, नाचा गावा, आ गई रंगीली होली का आह्वान यदि अल्मोड़ा से आए कलाकारों ने किया, तो राठ क्षेत्र के कलाकारों ने गाया-आई डान्ड्यू बसंत, डाली मा मौल्यार।

शिवनिधि स्वयं सहायता समूह ने पहली बार दी प्रस्तुति
राठ क्षेत्र कला समिति के कलाकार इस बात से बेहद खुश दिखे कि उन्हें विशेष तौर पर बुलाया गया। अपने होली के गीतों से इस समिति ने कम समय में खास पहचान बनाई है। इस समिति के प्रमुख प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि हमारा 19 सदस्यीय दल सीएम आवास पर प्रस्तुति देकर गौरवान्वित है। लोहाघाट के शिवनिधि स्वयं सहायता समूह के दल का आकार बड़ा रहा। इस दल में 54 सदस्यों ने होली गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस ग्रुप की प्रमुख अलका का कहना है कि उन्होंने पहली बार सीएम आवास में प्रस्तुति दी। यह अवसर पूरे ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण है।

कलाकारों संग होली के रंग में रंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोक कलाकारों के संग होली के रंगों में पूरी तरह से रंगे नजर आए। उन्होंने विभिन्न दलों के कलाकारों के साथ काफी समय बिताया। उनके साथ वह थिरके भी। ढोल, थाली और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर हाथ भी आजमाया। उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से आए लोक कलाकारों ने इस मौके पर कहा कि लोक संस्कृति पर सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। खटीमा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप थारू उत्थान समिति के कलाकारों के 20 सदस्यीय दल ने भी गुरूवार को अपनी प्रस्तुति दी। इस दल के बंटी राणा व रिंकू राणा का कहना था कि बेहतर काम करने वाले कलाकारों को तलाश कर अवसर दिए जा रहे हैं।

JEE में कंपाउंडर के बेटे के पाए 360 में से 360 नंबर, जानें क्यों दर्ज हुआ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम

पान मसाला-तंबाकू-शराब और रियल एस्टेट, ललित मोदी पर चारो तरफ से बरस रहा पैसा, शाही मेंशन उड़ाएगा होश

खेल-खेल में फट गया भाग्यश्री का माथा, आंख के ऊपर लगे 13 टांके...पहुंची अस्पताल

HBD Aamir Khan: आमिर खान ने धूमधाम से किया 60वें साल का आगाज, मीडिया संग काटा केक... मिलावाया जिंदगी में आया नया मेहमान

इतनी सस्ती कुर्ती पहन पति-पैप्स संग आलिया ने मनाया बर्थडे, सादगी देख रणबीर भी हुए मुरीद, लेकिन यहां कर डाला बड़ी ननद को कॉपी

3 Types Of Thandai Recipe: रंगों का त्योहार बनाना है भी रंगीन तो होली के दिन ट्राई करें ये तीन तरह की ठंडाई, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Holi Ki Hardik Shubhkamanye in Hindi: रंगों में घुली मिठास है, हर चेहरे पर उल्लास है...इन 10 बेस्ट विशेज के साथ आप अपनों को दें रंगों के त्योहार की हार्दिक बधाई, भेजें होली की ये शुभकामनाएं

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'

Falgun Purnima Vrat Katha In Hindi: ऐसे हुई थी बुराई पर अच्छाई की जीत, पढ़ें फाल्गुन पूर्णिमा की संपूर्ण कथा

Holi Rangoli Designs: माचिस की तीली से बनाएं बाल्टी और गुब्बारे वाली रंगोली, देखें होली की रंगोली के सिंपल और Easy डिजाइन्स, Photo
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited