कहां है भारत का सबसे छोटा रेल रूट, सिर्फ नौ मिनट में पूरी होती है यात्रा
भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े और व्यस्ततम नेटवर्कों में से एक है। यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। देश के कोने-कोने को जोड़ने वाले हजारों किलोमीटर लंबे रेल मार्गों के बीच एक ऐसा मार्ग भी है, जो अपनी छोटी लंबाई के लिए जाना जाता है। आइए, इस रेल रूट के बारे में जानते हैं।
शहरों की दूरी हुई कम
भारतीय रेल देश के सैकड़ों शहरों को आपस में जोड़ती है। हजारों किलोमीटर की कनेक्टिविटी प्रदान करती है और शहरों की दूरी कम करती है। देश के किसी भी कोने में जाना हो, लोगों के मन में पहला ख्याल रेल का ही आता है।
यात्रा के लिए बेस्ट है भारतीय रेल
खासकर भारतीय रेल लंबी दूरी की यात्रा के एक बेस्ट ऑप्शन है। यह अन्य की तुलना में काफी सुविधाजनक और किफायती है। इसमें रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं।
रूट की लंबाई महज तीन किमी
क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेल का सबसे छोटा रेल रूट कौन सा है और किस शहर में है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेल रूट की लंबाई सिर्फ तीन किलोमीटर है।
नौ मिनट का लगता है समय
आपको बता दें कि इस तीन किमी लंबे रेल रूट को पूरा करने में महज नौ मिनट का समय लगता है। यानी कि जितने समय में लोग चाय पीते हैं, उतनी देर में यात्रा पूरी हो जाएगी।
कहां है सबसे छोटा रूट
हम आपको बताते हैं कि आखिरकार यह रूट कहां है। यह रूट महाराष्ट्र के नागपुर और अजनी के बीच स्थित है। तीन किलोमीटर लंबे इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें यात्रियों को नागपुर और अजनी के बीच ले जाती हैं।
यात्रियों की रहती है भीड़
आपको बता दें कि यह रूट नागपुर शहर को अजनी इलाके से जोड़ता है, जो एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। इस कारण इस रूट पर हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है।
यात्रियों को मिलती है मदद
इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें नियमित अंतराल पर चलती हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से यात्रा करने में मदद मिलती है। साथ ही यहां पर पूरी यात्रा करने में मात्र नौ मिनट का समय लगता है।
भारत के दो राज्यों की लाइफलाइन है ये नदी, जानें नाम
Nov 14, 2024
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत-सवि को करीब लाएगी मृणमय की तिगड़म, रस्म की आड़ में जलेगी रोमांस की चिंगारी
Ranveer Singh से पहले इन हैंडसम हंक पर दिल हार बैठी थीं दीपिका पादुकोण, इसके लिए गुदवा लिया था गर्दन पर टैटू
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited