कहां है भारत का सबसे छोटा रेल रूट, सिर्फ नौ मिनट में पूरी होती है यात्रा

भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े और व्यस्ततम नेटवर्कों में से एक है। यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। देश के कोने-कोने को जोड़ने वाले हजारों किलोमीटर लंबे रेल मार्गों के बीच एक ऐसा मार्ग भी है, जो अपनी छोटी लंबाई के लिए जाना जाता है। आइए, इस रेल रूट के बारे में जानते हैं।

01 / 07
Share

शहरों की दूरी हुई कम

भारतीय रेल देश के सैकड़ों शहरों को आपस में जोड़ती है। हजारों किलोमीटर की कनेक्टिविटी प्रदान करती है और शहरों की दूरी कम करती है। देश के किसी भी कोने में जाना हो, लोगों के मन में पहला ख्याल रेल का ही आता है। और पढ़ें

02 / 07
Share

यात्रा के लिए बेस्ट है भारतीय रेल

खासकर भारतीय रेल लंबी दूरी की यात्रा के एक बेस्ट ऑप्शन है। यह अन्य की तुलना में काफी सुविधाजनक और किफायती है। इसमें रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। और पढ़ें

03 / 07
Share

रूट की लंबाई महज तीन किमी

क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेल का सबसे छोटा रेल रूट कौन सा है और किस शहर में है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेल रूट की लंबाई सिर्फ तीन किलोमीटर है। और पढ़ें

04 / 07
Share

नौ मिनट का लगता है समय

आपको बता दें कि इस तीन किमी लंबे रेल रूट को पूरा करने में महज नौ मिनट का समय लगता है। यानी कि जितने समय में लोग चाय पीते हैं, उतनी देर में यात्रा पूरी हो जाएगी। और पढ़ें

05 / 07
Share

कहां है सबसे छोटा रूट

हम आपको बताते हैं कि आखिरकार यह रूट कहां है। यह रूट महाराष्ट्र के नागपुर और अजनी के बीच स्थित है। तीन किलोमीटर लंबे इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें यात्रियों को नागपुर और अजनी के बीच ले जाती हैं।और पढ़ें

06 / 07
Share

यात्रियों की रहती है भीड़

आपको बता दें कि यह रूट नागपुर शहर को अजनी इलाके से जोड़ता है, जो एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। इस कारण इस रूट पर हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है।और पढ़ें

07 / 07
Share

यात्रियों को मिलती है मदद

इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें नियमित अंतराल पर चलती हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से यात्रा करने में मदद मिलती है। साथ ही यहां पर पूरी यात्रा करने में मात्र नौ मिनट का समय लगता है।और पढ़ें