कहां है भारत का सबसे छोटा रेल रूट, सिर्फ नौ मिनट में पूरी होती है यात्रा
भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े और व्यस्ततम नेटवर्कों में से एक है। यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। देश के कोने-कोने को जोड़ने वाले हजारों किलोमीटर लंबे रेल मार्गों के बीच एक ऐसा मार्ग भी है, जो अपनी छोटी लंबाई के लिए जाना जाता है। आइए, इस रेल रूट के बारे में जानते हैं।
शहरों की दूरी हुई कम
भारतीय रेल देश के सैकड़ों शहरों को आपस में जोड़ती है। हजारों किलोमीटर की कनेक्टिविटी प्रदान करती है और शहरों की दूरी कम करती है। देश के किसी भी कोने में जाना हो, लोगों के मन में पहला ख्याल रेल का ही आता है। और पढ़ें
यात्रा के लिए बेस्ट है भारतीय रेल
खासकर भारतीय रेल लंबी दूरी की यात्रा के एक बेस्ट ऑप्शन है। यह अन्य की तुलना में काफी सुविधाजनक और किफायती है। इसमें रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। और पढ़ें
रूट की लंबाई महज तीन किमी
क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेल का सबसे छोटा रेल रूट कौन सा है और किस शहर में है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेल रूट की लंबाई सिर्फ तीन किलोमीटर है। और पढ़ें
नौ मिनट का लगता है समय
आपको बता दें कि इस तीन किमी लंबे रेल रूट को पूरा करने में महज नौ मिनट का समय लगता है। यानी कि जितने समय में लोग चाय पीते हैं, उतनी देर में यात्रा पूरी हो जाएगी। और पढ़ें
कहां है सबसे छोटा रूट
हम आपको बताते हैं कि आखिरकार यह रूट कहां है। यह रूट महाराष्ट्र के नागपुर और अजनी के बीच स्थित है। तीन किलोमीटर लंबे इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें यात्रियों को नागपुर और अजनी के बीच ले जाती हैं।और पढ़ें
यात्रियों की रहती है भीड़
आपको बता दें कि यह रूट नागपुर शहर को अजनी इलाके से जोड़ता है, जो एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। इस कारण इस रूट पर हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है।और पढ़ें
यात्रियों को मिलती है मदद
इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें नियमित अंतराल पर चलती हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से यात्रा करने में मदद मिलती है। साथ ही यहां पर पूरी यात्रा करने में मात्र नौ मिनट का समय लगता है।और पढ़ें
Photos: जंगल के सबसे खूंखार जानवर, जिन्हें देख तेंदुआ का भी छूट जाता है पसीना
मालदीव की फोटो कॉपी है ये जगह, जयपुर के है पास, विदेशी भी पूछते हैं रास्ता
Fact Check: टीवी की 'आनंदी' Avika Gor ने सरेआम स्टेज पर किया समय रैना को किस!! वायरल वीडियो देख माथा पीट रहे लोग
खूबसूरती में बी-टाउन एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं सचिन की लाडली, ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करती हैं ये स्किन केयर रूटीन
Top 7 TV Gossips: 'उड़ने की आशा' में इस एक्टर ने मारी धाकड़ एंट्री, 'मन्नत' के अवतार में क्यूट लगीं आयशा सिंह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited