PHOTOS: ये हैं भारत के पांच सबसे लंबे रूट, पहले नंबर पर कौन सा

​देश की कनेक्टिविटी में भारतीय रेलवे का अहम योगदान है। रेलवे का विशाल नेटवरट भारत में फैला हुआ है। ऐसे में क्या आपको भारत के लंबे रूट के बारे में पता है। अगर नहीं, तो आज हम आपको भारत के 5 सबसे लंबे रूट के बारे में बताने जा रहे हैं-

01 / 05
Share

फिरोजाबाद कैंट से रामेश्वरम

फिरोजाबाद कैंट से रामेश्वरम तक भारत का पांचवां सबसे लंबे रूट है। इन दोनों जगहों के बीच की दूरी 3544KM है। बता दें कि इस रूट के लिए फिरोजाबाद कैंट से रामेश्वरम एक्सप्रेस चलाई जाती है।

02 / 05
Share

तिरुलेनवेली जंक्शन से वैष्णों देवी कटरातिरुलेनवेली जंक्शन से माता वैष्णों देवी कटरा तक भारत का चौथा सबसे लंबा रेलवे रूट है। जिसकी दूरी 3642km है। इस रूट पर तिरुलेनवेली-जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाती है।

03 / 05
Share

सिलचर से तिरुवतंतपुरम

सिलचर से तिरुवतंतपुरम तक भारत का दूसरा सबसे लंबा रूट है। इन दोनों जगहों के बीच की दूरी करीब 3915 km की है। इस रूट पर तिरुवनंतपुरम सिलचर अरोनाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाती है।

04 / 05
Share

डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी

भारत की अगर सबसे ज्यादा लंबे रूट वाली सफर की बात करें तो यह डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक का है। जिसकी दूरी 4154km है। इस रूट के लिए विवेक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाती है।

05 / 05
Share

डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी

भारत की अगर सबसे ज्यादा लंबे रूट वाली सफर की बात करें तो यह डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक का है। जिसकी दूरी 4154km है। इस रूट के लिए विवेक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाती है।