बिहार में इस जिले के लोग करते हैं सबसे ज्यादा कमाई? जानिए टॉप 5 में कौन से जिले
बिहार एक ऐसा राज्य है जहां से एक समय सबसे ज्यादा IAS अधिकारी निकलते थे। बिहार में ही दुनिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय नालंदा भी है। बिहार की एक बड़ी जनसंख्या कमाने के लिए दूसरे राज्यों में जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार में सबसे ज्यादा किस जिले के लोग कमाते हैं? चलिए आज जानते हैं। लेकिन इसके लिए हमने पर कैपिटा इनकम को आधार बनाया है। आंकड़े 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण के हैं, जिसमें बिहार के लोग औसतन 50 हजार रुपये सालाना कमाते हैं -

पटना
बिहार में आर्थिक असमानता काफी ज्यादा है। यहां के कुछ जिले तो बहुत ही पिछड़े हैं। बात सबसे ज्यादा कमाई करने वाले जिले की है तो राजधानी पटना इसमें सबसे आगे है। पटना जिले में लोग हर साल 1 लाख, 31 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं।

बेगूसराय
सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दूसरे नंबर बेगूसराय आता है। बेगूसराय के लोगों की सालाना औसत आय 51.4 हजार रुपये है और यह बिहार की औसत सालाना आय 50 हजार से कुछ ही ज्यादा है।

मुंगेर
सबसे ज्यादा कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर मुंगेर है, लेकिन यह भी पूरे बिहार के औसत से नीचे है। मुंगेर के लोगों की औसत सालाना आय 44.3 हजार रुपये है।

भागलपुर
भागलपुर के लोगों की सालाना औसत आय 41.8 हजार रुपये है और सबसे ज्यादा कमाई के मामले में भागलपुर का नंबर चौथा है।

रोहतास
झारखंड बॉर्डर पर मौजूद रोहतास जिले को बिहार में धान का कटोरा कहा जाता है। लेकिन यहां के लोगों की औसत सालाना आमदनी सिर्फ 35.8 हजार रुपये ही है। इस तरह रोहतास पर कैपिटा इनकम के मामले में पांचवे नंबर पर है।

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर अपनी लीची के लिए मशहूर है, लेकिन इससे भी जिले के लोगों की इतनी आमदनी नहीं होती कि वह राज्य के औसत के आसपास आ सकें। मुजफ्फरपुर के लोगों की औसत सालाना आमदनी 34.8 हजार रुपये है।

औरंगाबाद
औरंगाबाद को बिहार का चित्तौड़गढ़ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में सूर्यवंशी राजपूत रहते हैं। लेकिन औरंगाबाद जिले के लोगों की औसत सालाना आमदनी सिर्फ 32 हजार रुपये है।

गया
धार्मिक पर्यटन के लिए मशहूर गया देश-दुनिया में मशहूर है। यहां पर हिंदू, बौद्ध और जैन धर्म के अनुयायी बड़ी संख्या में आते हैं। गया के लोगों की औसत सालाना आमदनी 31.9 हजार रुपये है।

दिन में नौकरी, रात में UPSC की तैयारी, पहले प्रयास में बिना कोचिंग IAS बनीं सृष्टि

IPL 2025 के आखिरी मोड़ पर इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी दुनिया की नजरें

हॉलीवुड सुपरस्टार के लिए लंदन पहुंची अवनीत कौर, ब्लैक लुक में लगीं क्यूट, देखें तस्वीरें

गोवा क्यों जा रहे हैं लोग, बैंकॉक को दे रहा है कांटे की टक्कर, बन जाएगा नंबर 1

वेट लॉस करना है तो हेल्दी डाइट के साथ पी लें ये डिटॉक्स वॉटर, शरीर गंदगी होगी साफ, मोम जैसे पिघलेगा बॉडी फैट

हाय गर्मी! यूपी में सूरज बरसा रहा आग, आज भी 19 जिलों में लू का अलर्ट; जानें कब बरसेंगी राहत की बूंदें

Delhi Weather: उमस और चिलचिलाती धूप से त्रस्त हुई राजधानी, गर्म मौसम के बीच बरतनी होगी सावधानी

YRKKH Spoiler 15 May: चांटा मार अरमान के गाल को लाल करेगी कावेरी, अभिरा को देगी ये बड़ी सलाह

'Dadasaheb Phalke' का किरदार निभाएंगे जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली ने 'Made in India' के लिए कसी कमर!

तुर्किये और अजरबैजान को भारतीयों ने दिया बड़ा झटका, हुआ इतना बड़ा नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited