Photos: भारत के इस राज्य में हैं सबसे अधिक नेशनल-इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं? आज जान लीजिए नाम

भारत में बीते 10 वर्षों में एयरपोर्ट की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। वर्ष 2014 में देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे। लेकिन 2024 में इनकी संख्या दोगुना से अधिक हो गई है। अब देश में एयरपोर्ट की कुल 157 हैं। जानकारी के अनुसार, साल 2047 तक देश में एयरपोर्ट की संख्या 350 करने की भारत सरकार की योजना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कहां है -

01 / 07
Share

भारत में कई स्थानों पर तेजी से एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। एयरपोर्ट की संख्या बढ़ने से भारत में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे भारतीय निवासियों को भी लाभ होगा।

02 / 07
Share

पर्यटकों के साथ भारतीय निवासियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए और हवाई यात्रा को आम जनता के करीब लाने के लिए तेजी से एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि भारत के किस राज्य में सबसे अधिक एयरपोर्ट हैं।

03 / 07
Share

भारत का चौथे सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश न केवल सबसे अधिक जिलों के लिए और बल्कि अब देश के सबसे अधिक एयरपोर्ट वाले राज्य के रूप में भी जाना जाता है।

04 / 07
Share

बीते कुछ सालों से उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से किया जा रहा है। पर्यटन और बढ़ती औद्योगिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए यहां तेज परिवहन के लिए एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।

05 / 07
Share

उत्तर प्रदेश में कुल 19 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं। देश के कुल 29 इंटरनेशनल एयरपोर्ट में से यूपी में 5 यानी सबसे अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं।

06 / 07
Share

5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम इस प्रकार हैं - लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नोएडा) है।

07 / 07
Share

नेशनल एयरपोर्ट की लिस्ट में कानपुर का सिवील, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, बरेली, गोरखपुर, हिंडन, कानपुर का चखैरी, प्रयागराज, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, म्योरपुर, श्रावस्ती शामिल हैं। इसके अलावा कुछ नए नेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।