बारामती में यहां चुनावी जंग जबरदस्त, जानिए क्यों कहा जाता है चीनी का कटोरा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होना है। इसी दिन पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा। पुणे जिले की 21 विधानसभा सीटों में से एक बारामती भी है। लेकिन बारामती हॉट सीट बनी हुई है। लेकिन पुणे को चीनी का कटोरा भी कहते हैं, चलिए जानते हैं -
NCP का गढ़ है बारामती
बारामती विधानसभा क्षेत्र में पवार परिवार काफी मजबूत है। यह विधानसभा सीट कई दशकों से NCP का गढ़ रही है। लेकिन पार्टी में दो फाड़ होने के बाद पहली बार यहां पर चुनाव हो रहे हैं।
पवार वर्सेस पवार
इस बार बारामती में चुनावी जंग काफी रोचक है। राज्य के उप-मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता अजित पवार बारामती से मौजूदा विधायक हैं और एक बार फिर ताल ठोंक रहे हैं। जबकि उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए शरद पवार ने अपने परपोते युगेंद्र पवार को उतारा है।
बारामती में पवार की पावर
अजित पवार 1991 से ही बारामती सीट पर लगातार चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं। वह लगातार 6 बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। इससे पहले 1978 से 1990 तक लगातार चार बार शरद पवार बारामती से विधायक चने गए थे।
गन्ने के लिए मशहूर
बारामती अपने गन्ने की खेती के लिए मशहूर है। यहां पर दूर-दूर तक गन्ने के खेत ही देखने को मिलते हैं। यहां चीनी मिलें भी काफी हैं, यही वजह है कि कई बार लोग बारामती को चीनी का कटोरा भी कहते हैं।
पुणे जिले में सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन
गन्ने के उत्पादन में महाराष्ट्र देश में चोटी के राज्यों में शुमार है। महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा गन्ने की खेती पुणे जिले में होती है।
भारत में हिमालय कितने राज्यों में फैला हुआ है? टॉपर्स को भी नहीं पता होगा जवाब
इन फिल्मों ने Suriya को बनाया बॉक्स ऑफिस का 'सिंघम', Kanguva से किया सबसे बड़ा धमाका
Team India के लिए लकी नहीं है पर्थ का मैदान, विश्वास नहीं तो देख लें रिकॉर्ड
ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS Officer, 1 रुपये सैलरी लेकर भी ऐसी गजब है लाइफस्टाइल.. पत्नी करती है ये वाली नौकरी
इन लोगों को होता है ब्रेन स्ट्रोक का ज्यादा खतरा? इन लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited