अप्रैल अंत की बजाय आज ही रिकॉर्ड समय में खुल गया जोजिला पास, देखें खूबसूरत तस्वीरें

कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला जोजिला पास आज यानी एक अप्रैल को ही खुल गया है। 1 अप्रैल से यहां गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। आमतौर पर यह अप्रैल अंत तक बंद रहता है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने इसे मात्र 32 दिनों तक बंद रखने के बाद खोल दिया है।

जोजिला पास
01 / 06

जोजिला पास

दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रों में से एक जोजिला पास 1 अप्रैल को आवागमन के लिए खोल दिया गया। जोजिला पास लेह और श्रीनगर को जोड़ता है। ये लद्दाख और कश्मीर के बीच एक अहम कड़ी की भूमिका निभाता है।

सर्दियों में रहता है बंद
02 / 06

सर्दियों में रहता है बंद

जोजिला दर्रा सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण बंद रहता है, जिससे लद्दाख का संपर्क कश्मीर से कट जाता है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने इसे मात्र 32 दिनों के बंद रहने के बाद 01 अप्रैल 2025 को दर्रे को खोला है, जो रिकॉर्ड समय है।

अप्रैल के अंत में खुलता है
03 / 06

अप्रैल के अंत में खुलता है

श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड पर 11,643 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह दर्रा सर्दियों में होने वाली भारी बर्फबारी की वजह से आमतौर पर हर साल नवंबर के मध्य में बंद हो जाता है और अगले साल अप्रैल के अंत में ही खुलता है।

लोगों पर पड़ता है असर
04 / 06

लोगों पर पड़ता है असर

लगभग 4 महीने की अस्थाई बंदी से सैनिकों और आवश्यक आपूर्ति की आवाजाही प्रभावित तो होती ही है, साथ ही लद्दाख के लोगों का दैनिक जीवन भी बाधित होता है, जो व्यापार, चिकित्सा और व्यवसाय वगैरह के लिए इसी रास्ते पर निर्भर रहते हैं।

26 मार्च को हुआ था बंद
05 / 06

26 मार्च को हुआ था बंद

इस साल 27 फरवरी से 16 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई लगातार बर्फबारी के कारण जोजिला दर्रे को अस्थाई रूप से बंद किया गया था। इसके बाद BRO की टीमों ने इसे साफ करने की कवायद शुरू की।

15 दिनों में साफ कर दी बर्फ
06 / 06

​15 दिनों में साफ कर दी बर्फ

प्रोजेक्ट बीकन और प्रोजेक्ट विजयक के तहत BRO ने 17 मार्च से 31 मार्च के दरमियान, रिकॉर्ड 15 दिनों में बर्फ साफ कर दी। पहले इस काम में छह महीने का समय लग जाता था जो अब घटकर कुछ हफ्तों का रह ​​गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited