अप्रैल अंत की बजाय आज ही रिकॉर्ड समय में खुल गया जोजिला पास, देखें खूबसूरत तस्वीरें
कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला जोजिला पास आज यानी एक अप्रैल को ही खुल गया है। 1 अप्रैल से यहां गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। आमतौर पर यह अप्रैल अंत तक बंद रहता है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने इसे मात्र 32 दिनों तक बंद रखने के बाद खोल दिया है।

जोजिला पास
दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रों में से एक जोजिला पास 1 अप्रैल को आवागमन के लिए खोल दिया गया। जोजिला पास लेह और श्रीनगर को जोड़ता है। ये लद्दाख और कश्मीर के बीच एक अहम कड़ी की भूमिका निभाता है।

सर्दियों में रहता है बंद
जोजिला दर्रा सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण बंद रहता है, जिससे लद्दाख का संपर्क कश्मीर से कट जाता है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने इसे मात्र 32 दिनों के बंद रहने के बाद 01 अप्रैल 2025 को दर्रे को खोला है, जो रिकॉर्ड समय है।

अप्रैल के अंत में खुलता है
श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड पर 11,643 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह दर्रा सर्दियों में होने वाली भारी बर्फबारी की वजह से आमतौर पर हर साल नवंबर के मध्य में बंद हो जाता है और अगले साल अप्रैल के अंत में ही खुलता है।

लोगों पर पड़ता है असर
लगभग 4 महीने की अस्थाई बंदी से सैनिकों और आवश्यक आपूर्ति की आवाजाही प्रभावित तो होती ही है, साथ ही लद्दाख के लोगों का दैनिक जीवन भी बाधित होता है, जो व्यापार, चिकित्सा और व्यवसाय वगैरह के लिए इसी रास्ते पर निर्भर रहते हैं।

26 मार्च को हुआ था बंद
इस साल 27 फरवरी से 16 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई लगातार बर्फबारी के कारण जोजिला दर्रे को अस्थाई रूप से बंद किया गया था। इसके बाद BRO की टीमों ने इसे साफ करने की कवायद शुरू की।

15 दिनों में साफ कर दी बर्फ
प्रोजेक्ट बीकन और प्रोजेक्ट विजयक के तहत BRO ने 17 मार्च से 31 मार्च के दरमियान, रिकॉर्ड 15 दिनों में बर्फ साफ कर दी। पहले इस काम में छह महीने का समय लग जाता था जो अब घटकर कुछ हफ्तों का रह गया है।

विनोद खन्ना से विराट कोहली तक, सफलता के शिखर पर बैठा इंसान क्यों अध्यात्म में ही तलाशता है अपने सवालों का जवाब?

घरों में ऐसी अलमारी बनवाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स, आलिया-करीना के घर में ऐसे जमे रहते हैं कपड़े जूते.. ठाठ देख खुली रह जाएंगी आंखें

'भाई इंडिया से अच्छा कुछ नहीं, नंबर 1 है भारत', जापान घूमने गए ब्लॉगर ने बताई सच्चाई

रात में पीना छोड़ दें ये चीजें, परेशान नहीं करेगा एसिड रिफ्लक्स, लंबी तान आराम से सोएंगे आप

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसी 7 बेहतरीन बाइक्स: डेली कम्यूटिंग के लिए स्टाइलिश और दमदार विकल्प

फॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट से जून में शुरू हो सकती है आईफोन की शिपिंग, एप्पल भारत में बढ़ा रहा है उत्पादन

पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले पर ज्योति मल्होत्रा से IB करेगी पूछताछ, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट की हो रही जांच

YRKKH Spoiler 18 May: पुकी के लापता होते ही अरमान ने तोड़ा पोद्दार परिवार से रिश्ता, अभिरा से भी जुदा किए रास्ते

शनाया कपूर के डेब्यू म्यूजिक वीडियो पर आया रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी का रिएक्शन, शेयर की फोटो

आज सूर्य की राशि में केतु करेंगे प्रवेश, तीन राशियों का चमकेगा भाग्य तो कुछ को होगा तगड़ा नुकसान!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited