एक्टिंग छोड़ी या नहीं? किस राह पर चल पड़े विक्रांत मेस्सी, 12th Fail में किया था काम, जानें कहां से की है पढ़ाई

Vikrant Massey (विक्रांत मेस्सी) एक जाने माने एक्टर हैं, उन्होंने कम उम्र में बहुत नाम कमाया, लेकिन एकाएक एक्टिंग से संन्यास की खबरों ने सबको चौंका दिया। Vikrant Massey (विक्रांत मेस्सी) ने टीवी की दुनिया से नाम बनाना शुरू किया और जल्द ही बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का परचम लहराया। आपने 12th Fail, सेक्टर 36, ब्लैकआउट, 14 फेरे, फॉरेंसिक, हसीन दिलरुबा व अन्य फिल्मों में काम किया है, इसके अलावा टीवी सीरियल्स और ओटीटी पर भी छाए रहते थे। जानें आखिर कितने पढ़े लिखे हैं आपके फेवरेट विक्रांत मेस्सी

एक्टिंग छोड़ी या नहीं किस राह पर चल पड़े विक्रांत मेस्सी 12th Fail में किया था काम जानें कहां से की है पढ़ाई
01 / 04

एक्टिंग छोड़ी या नहीं? किस राह पर चल पड़े विक्रांत मेस्सी, 12th Fail में किया था काम, जानें कहां से की है पढ़ाई

पढ़ाई लिखाई या डिग्री से ज्यादा आपकी पहचान आपके काम से बनती है, लेकिन तब भी बॉलिवुड में अभिनेता या अभिनेत्री कितनी पढ़े लिखे हैं, इस बारे में लोगों को जानने में दिलचस्पी रहती है।

विक्रांत मेस्सी की फिल्में
02 / 04

विक्रांत मेस्सी की फिल्में

विक्रांत मेस्सी आज की तारीख में चर्चित नाम है, हाल ही में इनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' आई थी, जो कि फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही। बता दें, 2025 में उनके आगामी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे।

परिवार का देना था समय
03 / 04

परिवार का देना था समय

विक्रांत मेस्सी ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा, जिसमें लंबे ब्रेक लेने की बात कही गई, लेकिन लोगों को लगा कि विक्रांत रिटायर हो रहे हैं, ऐसे उन्होंने काफी सर्च किया जा रहा है। aajtak.in पर मौजूद कंटेंट के अनुसार, विक्रांत का कहना है कि उनके नोट का गलत मतलब निकाला गया, वो इंडस्ट्री को अलविदा नहीं कह रहे, बस लंबा ब्रेक लेकर अपने परिवार को कुछ समय देना चाहते हैं। यानी उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है, और परिवार को समय देने के लिए य​ह कदम ले रहे हैं।और पढ़ें

कितने पढ़े लिखे हैं विक्रांत मेस्सी
04 / 04

कितने पढ़े लिखे हैं विक्रांत मेस्सी

विक्रांत मेस्सी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सेंट एंथनी हाई स्कूल से हुई। इसके बाद आरडी नेशनल कॉलेज ऑफ आर्टस एंड साइंस से ग्रेजुएशन पूरा किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited