एक्टिंग छोड़ी या नहीं? किस राह पर चल पड़े विक्रांत मेस्सी, 12th Fail में किया था काम, जानें कहां से की है पढ़ाई

Vikrant Massey (विक्रांत मेस्सी) एक जाने माने एक्टर हैं, उन्होंने कम उम्र में बहुत नाम कमाया, लेकिन एकाएक एक्टिंग से संन्यास की खबरों ने सबको चौंका दिया। Vikrant Massey (विक्रांत मेस्सी) ने टीवी की दुनिया से नाम बनाना शुरू किया और जल्द ही बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का परचम लहराया। आपने 12th Fail, सेक्टर 36, ब्लैकआउट, 14 फेरे, फॉरेंसिक, हसीन दिलरुबा व अन्य फिल्मों में काम किया है, इसके अलावा टीवी सीरियल्स और ओटीटी पर भी छाए रहते थे। जानें आखिर कितने पढ़े लिखे हैं आपके फेवरेट विक्रांत मेस्सी

01 / 04
Share

एक्टिंग छोड़ी या नहीं? किस राह पर चल पड़े विक्रांत मेस्सी, 12th Fail में किया था काम, जानें कहां से की है पढ़ाई

पढ़ाई लिखाई या डिग्री से ज्यादा आपकी पहचान आपके काम से बनती है, लेकिन तब भी बॉलिवुड में अभिनेता या अभिनेत्री कितनी पढ़े लिखे हैं, इस बारे में लोगों को जानने में दिलचस्पी रहती है।

02 / 04
Share

विक्रांत मेस्सी की फिल्में

विक्रांत मेस्सी आज की तारीख में चर्चित नाम है, हाल ही में इनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' आई थी, जो कि फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही। बता दें, 2025 में उनके आगामी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे।

03 / 04
Share

परिवार का देना था समय

विक्रांत मेस्सी ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा, जिसमें लंबे ब्रेक लेने की बात कही गई, लेकिन लोगों को लगा कि विक्रांत रिटायर हो रहे हैं, ऐसे उन्होंने काफी सर्च किया जा रहा है। aajtak.in पर मौजूद कंटेंट के अनुसार, विक्रांत का कहना है कि उनके नोट का गलत मतलब निकाला गया, वो इंडस्ट्री को अलविदा नहीं कह रहे, बस लंबा ब्रेक लेकर अपने परिवार को कुछ समय देना चाहते हैं। यानी उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है, और परिवार को समय देने के लिए य​ह कदम ले रहे हैं।

04 / 04
Share

कितने पढ़े लिखे हैं विक्रांत मेस्सी

विक्रांत मेस्सी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सेंट एंथनी हाई स्कूल से हुई। इसके बाद आरडी नेशनल कॉलेज ऑफ आर्टस एंड साइंस से ग्रेजुएशन पूरा किया।