पिता ट्रक मैकेनिक, मां गृहिणी मुश्किलों से हो रहे गुजारे के बीच आरती झा ने ऐसे पास की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा

यूपीएससी, जेईई के अलावा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को भी सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास कर दिखाया एक साधारण से ट्रक मैकेनिक
के 21 वर्षीय बेटी आरती झा ने, जानें उन्होंने कैसे पास की NEET UG
आरती झा हमेशा से इस बात को मानती हैं कि लक्ष्य तक पहुंचना है तो फोकस के साथ तैयारी करना ही एक मात्र जरिया है। उन्होंने पढ़ाई पास होने के लिए नहीं, बल्कि हर चीज को समझने के लिए की, इसी डेडीकेशन ने उन्हें हर परीक्षा के लिए तैयार कर दिया और मात्र 21 साल की उम्र में उन्होंने NEET UG पास कर दिखाया।

ट्रक मैकेनिक की बेटी ने पास की NEET UG
01 / 05

ट्रक मैकेनिक की बेटी ने पास की NEET UG

आरती झा ने 2023 में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG दी और 192 की प्रभावशाली अखिल भारतीय रैंक (AIR) प्राप्त करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा पास की।

सीमित संसाधनों में पली बड़ीं
02 / 05

सीमित संसाधनों में पली बड़ीं

आरती झा के पिता एक साधारण से ट्रक मैकेनिक रहे हैं, जबकि मां गृहिणी हैं, इनका परिवार काफी आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहा था। उनके पिता सीमित संसाधनों के बावजूद, आरती को मेडिकल एंट्रेंस पास कराने के लिए कोचिंग ज्वॉइन कराया।

मात्र 10 रुपये के लिए रोजाना चलती थी पैदल
03 / 05

मात्र 10 रुपये के लिए रोजाना चलती थी पैदल

आरती अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती हैं, क्योंकि उनके परिवार ने हर कदम अपने बेटी का साथ दिया, उन्हें विश्वास था कि घर का सपोर्ट उन्हें उनकी मंजिल तक जरूर पहुंचा देगा। उनका समर्पण इसी से पता चलता है कि उन्होंने अपने घर से 17 किमी दूर स्थित कोचिंग में दाखिला कराया था, आधी दूरी बस से तय करती और मात्र 10 रुपये बचाने के लिए रोजाना 3 किमी पैदल चलती थी।और पढ़ें

ट्यूशन क्लास से निकाला खर्चा
04 / 05

ट्यूशन क्लास से निकाला खर्चा

आरती का दृढ़ संकल्प हर कदम के साथ अडिग रहा, वे अतिरिक्त आय के लिए, स्कूली छात्रों के लिए ट्यूशन क्लास देती थी।

स्कूली शिक्षा
05 / 05

स्कूली शिक्षा

आरती झा ने 2018 में एसएस पब्लिक स्कूल से 86% अंकों के साथ कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पास की और 2020 में NEET की तैयारी शुरू कर दी। वे नीट यूजी पास कर चुकी हैं, और MBBS पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited