स्टूडेंट, भिखारी और सन्यासी इनकी इज्जत नहीं होती.... गांठ बांध लें अवध ओझा के मोटिवेशनल कोट्स
ऑनलाइन क्लास चलाने वाले अवध ओझा सर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के दिलों पर राज करते हैं। अवध ओझा सर पढ़ाने के अपने अनोखे तरीके के लिए मशहूर हैं। ओझा सर सब्जेक्टिव नॉलेज के साथ सोशल और पर्नालिटी डेवलपमेंट के लिए भी टिप्स देते नजर आते हैं। ऐसे में अवध ओझा सर के कुछ मोटिवेशनल कोट्स यहां देख सकते हैं।
कौन है अवध ओझा?
अपने बोलने के अंदाज से मशहूर होने वाले अवध प्रताप ओझा सर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कराते हैं। उनका जन्म 3 जुलाई 1984 को उतरप्रदेश के गोंडा में हुआ था।
पढ़ाई में एवरेज
अवध ओझा की शुरुआती पढ़ाई होम टाउन गोंडा से ही हुई है। स्कूलिंग के बाद वो इलाहाबाद आ गए और उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद वो UPSC की तैयारी करने दिल्ली आ गए लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद ओझा सर ने UPSC की कोचिंग शुरू की।
छात्रों के लिए अवध ओझा सर के टिप्स
अपनी एक वीडियो में अवध ओझा कहते हैं कि अगर दुनिया में सफल होना है तो उस आदमी के साथ रहो जो तुम्हारी हर कमी को दिखाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि स्टूडेंट, भिखारी और सन्यासी इनकी इज्जत नहीं होती, इसलिए बेइज्जती से मत डरो।
सूरज सा चमकना है तो...
अवध ओझा सर कहते हैं कि छात्रों को अगर सूरज सा चमकना है तो अपने सपनों के बारे में किसी को मत बताओ। इसी में वो आगे कहते हैं कि जीवन में तुम क्या करना चाहते हो ये तुम्हारे साये को भी नहीं पता चलना चाहिए।
छात्रों के लिए टिप्स
खुद के मन को और तन को ताकतवर बनाओ, जिंदगी की लड़ाई में यही तुम्हें जीत दिलाएगा। History, Geography, समझकर आप IAS बन सकते हैं लेकिन धर्म समझ में आ गया तो आप भगवान बन जाएंगे।
ये आयुर्वेदिक पनीर है Diabetes को जड़ से खत्म करने का ब्रह्मास्त्र, कहलाता है ब्लड शुगर कंट्रोल करने का रामबाण नुस्खा
अर्जुन, अप्सरा और वो एक श्राप: जानिए क्यों महिला बन दर-दर भटके थे पार्थ
IPL नीलामी के बाद इतनी है अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की नई सैलरी
मुंबई के 7 सबसे महंगे रिहायशी इलाके, जहां रहते हैं 92 अरबपति, जानें प्रॉपर्टी का रेट
Jackets Kaise Saaf Karein: अब ड्राई क्लीन पर पैसा खर्च करने से बचें, इस तरह घर पर साफ करें जैकेट, बनाएं बिलकुल नए जैसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited