स्टूडेंट, भिखारी और सन्यासी इनकी इज्जत नहीं होती.... गांठ बांध लें अवध ओझा के मोटिवेशनल कोट्स

ऑनलाइन क्लास चलाने वाले अवध ओझा सर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के दिलों पर राज करते हैं। अवध ओझा सर पढ़ाने के अपने अनोखे तरीके के लिए मशहूर हैं। ओझा सर सब्जेक्टिव नॉलेज के साथ सोशल और पर्नालिटी डेवलपमेंट के लिए भी टिप्स देते नजर आते हैं। ऐसे में अवध ओझा सर के कुछ मोटिवेशनल कोट्स यहां देख सकते हैं।

01 / 05
Share

कौन है अवध ओझा?

अपने बोलने के अंदाज से मशहूर होने वाले अवध प्रताप ओझा सर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कराते हैं। उनका जन्म 3 जुलाई 1984 को उतरप्रदेश के गोंडा में हुआ था।

02 / 05
Share

पढ़ाई में एवरेज

अवध ओझा की शुरुआती पढ़ाई होम टाउन गोंडा से ही हुई है। स्कूलिंग के बाद वो इलाहाबाद आ गए और उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद वो UPSC की तैयारी करने दिल्ली आ गए लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद ओझा सर ने UPSC की कोचिंग शुरू की।

03 / 05
Share

छात्रों के लिए अवध ओझा सर के टिप्स

अपनी एक वीडियो में अवध ओझा कहते हैं कि अगर दुनिया में सफल होना है तो उस आदमी के साथ रहो जो तुम्हारी हर कमी को दिखाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि स्टूडेंट, भिखारी और सन्यासी इनकी इज्जत नहीं होती, इसलिए बेइज्जती से मत डरो।

04 / 05
Share

सूरज सा चमकना है तो...

अवध ओझा सर कहते हैं कि छात्रों को अगर सूरज सा चमकना है तो अपने सपनों के बारे में किसी को मत बताओ। इसी में वो आगे कहते हैं कि जीवन में तुम क्या करना चाहते हो ये तुम्हारे साये को भी नहीं पता चलना चाहिए।

05 / 05
Share

छात्रों के लिए टिप्स

खुद के मन को और तन को ताकतवर बनाओ, जिंदगी की लड़ाई में यही तुम्हें जीत दिलाएगा। History, Geography, समझकर आप IAS बन सकते हैं लेकिन धर्म समझ में आ गया तो आप भगवान बन जाएंगे।