बड़ी होकर क्या बनेगी आराध्या बच्चन, जानें बेटी के लिए क्या है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का प्लान

Aaradhya Bachchan Future Plan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन धीरूभाई अंबानी स्कूल की स्टूडेंट हैं। उनके दादा अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं और पूरी फैमिली बॉलीवुड में एक्टिव है। जानें आराध्या बड़ी होकर क्या बनेंगी। उनके माता पिता ने उनके लिए क्या सोचा हुआ है?

01 / 07
Share

स्टार किड आराध्या

बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन धीरूभाई अंबानी स्कूल की स्टूडेंट हैं।

02 / 07
Share

दादा- दादी अदाकारा

उनके दादा अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं और दादी भी अदाकारा रही हैं।

03 / 07
Share

पूरी फैमिली बॉलीवुड में

उनकी पूरी फैमिली बॉलीवुड में एक्टिव है। जानें आराध्या बड़ी होकर क्या बनेंगी। उनके माता पिता ने उनके लिए क्या सोचा हुआ है?

04 / 07
Share

भविष्य को लेकर पिता की बात

आराध्‍या के करियर को लेकर अभिषेक कहते हैं कि वो अपनी बेटी को अपना करियर खुद चुनने की आजादी देना चाहते हैं। अभिषेक कहते हैं कि अक्‍सर मां-बाप अपने सपनों का बोझ अपने बच्‍चों पर डाल देते हैं, लेकिन वो ऐसा कुछ नहीं करना चाहते हैं।

05 / 07
Share

ऐश्वर्या क्या चाहती हैं

अभिषेक और ऐश्वर्या चाहते हैं कि बड़ी होकर आराध्‍या जो कुछ भी बनना चाहती हैं, वो बन सकती हैं। उस पर सिनेमा में आने का कोई दवाब नहीं है। आराध्या अभी स्कूली छात्रा हैं, ऐसे में उन्होंने अपने लिए करियर ऑप्शन तय नहीं किया है।

06 / 07
Share

खेलों पर बात

अभिषेक ने एक इंटरव्यू में आराध्या को लेकर कहा था, 'उसे खेलना पसंद है। वो जो चाहे उस खेल को अपनाए, उससे मुझे बहुत खुशी होगी।'

07 / 07
Share

बच्चों को लेकर कही बात

इतना ही नहीं, आगे अभिषेक ने कहा था कि बच्चों को वही करने देना होगा, जो उनका दिल उनसे करने को कहता है।