अंदर से कैसा दिखता है अक्षय कुमार के बेटे आरव का स्कूल, सालभर की फीस जान उड़ जाएंगे होश

Akshay Kumar Daughter Nitara and son Aarav School fees: मुंबई में कई शानदार स्कूल हैं जिनकी गिनती देश के सबसे महंगे स्कूलों में होती है। आज हम आपको जिस स्कूल के बारे में बता रहे हैं उसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव और बेटी नितारा पढ़े हैं। इस स्कूल का नाम है इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल (Ecole Mondiale World School) जिसकी फीस होश उड़ा देगी।

बात स्कूलों की
01 / 07

बात स्कूलों की

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव और बेटी नितारा मुंबई के इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़े हैं। जिसकी फीस होश उड़ा देगी।

मुंबई के शानदार स्कूल
02 / 07

मुंबई के शानदार स्कूल

मुंबई में कई शानदार स्कूल हैं जिनकी गिनती देश के सबसे महंगे स्कूलों में होती है। इन स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय है।

आईबी बोर्ड के स्कूल
03 / 07

आईबी बोर्ड के स्कूल

मुंबई के जूहु इलाके में स्थित यह स्कूल इंटरनेशनल बोर्ड से संबंद्ध है। जहां नर्सरी क्लास लेकर 12वीं कक्षा तक शिक्षा दी जाती है।

सेलिब्रिटीज का स्कूल
04 / 07

सेलिब्रिटीज का स्कूल

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की बेटी नितारा भी इसी स्कूल में पढ़ती हैं।

तीन लाख एडमिशन फीस
05 / 07

तीन लाख एडमिशन फीस

इस स्कूल में एडमिशन के लिए आपको अच्छा खास बैंक बैंलेंस खर्च करना होगा। यहां एडमिशन फीस ही तीन लाख रुपये है।

नर्सरी की फीस
06 / 07

नर्सरी की फीस

ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यहां नर्स से लेकर केजी तक की फीस 6 लाख 90 हजार रुपये है।

12वीं की फीस
07 / 07

12वीं की फीस

इस स्कूल में कक्षा से लेकर 10वीं तक की फीस 9,90,000 रुपये और कक्षा 11 और 12वीं की फीस 10,90,000 रुपये है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited