अंदर से कैसा दिखता है अक्षय कुमार के बेटे आरव का स्कूल, सालभर की फीस जान उड़ जाएंगे होश

Akshay Kumar Daughter Nitara and son Aarav School fees: मुंबई में कई शानदार स्कूल हैं जिनकी गिनती देश के सबसे महंगे स्कूलों में होती है। आज हम आपको जिस स्कूल के बारे में बता रहे हैं उसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव और बेटी नितारा पढ़े हैं। इस स्कूल का नाम है इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल (Ecole Mondiale World School) जिसकी फीस होश उड़ा देगी।

01 / 07
Share

बात स्कूलों की

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव और बेटी नितारा मुंबई के इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़े हैं। जिसकी फीस होश उड़ा देगी।

02 / 07
Share

मुंबई के शानदार स्कूल

मुंबई में कई शानदार स्कूल हैं जिनकी गिनती देश के सबसे महंगे स्कूलों में होती है। इन स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय है।

03 / 07
Share

आईबी बोर्ड के स्कूल

मुंबई के जूहु इलाके में स्थित यह स्कूल इंटरनेशनल बोर्ड से संबंद्ध है। जहां नर्सरी क्लास लेकर 12वीं कक्षा तक शिक्षा दी जाती है।

04 / 07
Share

सेलिब्रिटीज का स्कूल

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की बेटी नितारा भी इसी स्कूल में पढ़ती हैं।

05 / 07
Share

तीन लाख एडमिशन फीस

इस स्कूल में एडमिशन के लिए आपको अच्छा खास बैंक बैंलेंस खर्च करना होगा। यहां एडमिशन फीस ही तीन लाख रुपये है।

06 / 07
Share

नर्सरी की फीस

ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यहां नर्स से लेकर केजी तक की फीस 6 लाख 90 हजार रुपये है।

07 / 07
Share

12वीं की फीस

इस स्कूल में कक्षा से लेकर 10वीं तक की फीस 9,90,000 रुपये और कक्षा 11 और 12वीं की फीस 10,90,000 रुपये है।