​कितने देशों से गुजरती है दुनिया की दूसरी सबसे लंबी नदी, जानें लंबाई​

​दुनिया की सबसे लंबी नदी यानी नील नदी (Nile River) के बारे में तो आपने स्कूल के दिनों में पढ़ा ही होगा। लेकिन क्या आपको ये पता है कि दुनिया की दूसरी सबसे लंबी नदी कौन सी है और ये कितने देशों से होकर गुजरती है।

01 / 05
Share

दूसरी सबसे लंबी नदी

दुनिया की सबसे लंबी नदी यानी नील नदी (Nile River) के बारे में तो आपने स्कूल के दिनों में पढ़ा ही होगा। लेकिन क्या आपको ये पता है कि दुनिया की दूसरी सबसे लंबी नदी कौन सी है?

02 / 05
Share

एग्जाम का सवाल

नदियों से जुड़े सवाल यूपीएससी व एसएससी से लेकर रेलवे और बैंक समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते हैं। ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।

03 / 05
Share

अमेजन नदी

दुनिया की दूसरी सबसे लंबी नदी का नाम अमेजन (Amazon River) नदी है। ये नदी पेरू के एंडीज पर्वतमाला से निकलती है और अटलांटिक महासागर में मिल जाती है।

04 / 05
Share

अमेजन नदी की लंबाई

अमेजन नदी ब्राजील, बोलिविया, पेरू, इक्वेडोर, कोलंबिया, वेनेजुएला, गयाना, फ्रेंच गयाना और सूरीनाम से होकर गुजरती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन नदी की कुल लंबाई लगभग 6400 किलोमीटर है।

05 / 05
Share

जैव विविधता का केंद्र

अमेजन नदी को जैव विविधता का केंद्र कहा जाता है क्‍योंक‍ि यहां बड़ी संख्‍या में जीव-जंतु और वनस्पतियां पाई जाती हैं।