कानपुर के इस कॉलेज में पढ़ते थे अटल बिहारी वाजपेयी, 106 साल पहले रखी गई थी नींव

अटल बिहारी वाजपेयी महान राष्ट्रवादी, ओजस्वी वक्ता और महान (Atal Bihari Vajpayee Poems) कवि थे। 25 दिसंबर को पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को सुशासन दिस के रूप में मनाया जाएगा। बात करें उनके कॉलेज के दिनों की तो बता दें कि कानपुर के डीएवी कॉलेज से अटल बिहारी वाजपेयी ने पढ़ाई की थी।

01 / 07
Share

अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में चार दशकों तक सक्रिय रहे। वह लोकसभा में नौ बार और राज्य सभा में दो बार चुने गए।

02 / 07
Share

राजनीति के अजातशत्रु

भारतीय राजनीति के प्रखर वक्ताओं में शुमार किए जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को अजातशत्रु भी कहा जाता था। 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्में अटल बिहारी वाजपेयी महान राष्ट्रवादी, ओजस्वी वक्ता और महान कवि थे।

03 / 07
Share

स्कूली शिक्षा

उनका जन्म जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Atal Bihari Vajpayee Kavita) में हुआ। अटल बिहारी ने शुरुआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से हासिल की थी।

04 / 07
Share

विक्टोरिया कॉलेज

इसके बाद उन्होंने ग्वालियर के ही विक्टोरिया कॉलेज से अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत की शिक्षा हासिल की। आगे की शिक्षा के लिए वह कानपुर पहुंचे।

05 / 07
Share

कानपुर का डीएवी कॉलेज

बात करें उनके कॉलेज के दिनों की तो बता दें कि कानपुर के डीएवी कॉलेज से अटल बिहारी वाजपेयी ने पढ़ाई की थी। साल 1946 में अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से राजनीति शास्त्र में एमए किया और वे इस कॉलेज के टॉपर रहे।

06 / 07
Share

आज भी लिखा है नाम

यहां से अटल बिहारी वाजपेयी ने कानून की भी पढ़ाई की। डीएवी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग में बोर्ड पर अब भी वाजपेयी का नाम लिखा हुआ है।

07 / 07
Share

लोकप्रिय छात्र थे अटल

पहले ये कॉलेज आगरा यूनिवर्सिटी से जुड़ा था और अब यह कॉलेज कानपुर विश्वविद्यालय का हिस्सा है। डीएवी कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र अटल जी को जानते थे।