कानपुर के इस कॉलेज में पढ़ते थे अटल बिहारी वाजपेयी, 106 साल पहले रखी गई थी नींव
अटल बिहारी वाजपेयी महान राष्ट्रवादी, ओजस्वी वक्ता और महान (Atal Bihari Vajpayee Poems) कवि थे। 25 दिसंबर को पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को सुशासन दिस के रूप में मनाया जाएगा। बात करें उनके कॉलेज के दिनों की तो बता दें कि कानपुर के डीएवी कॉलेज से अटल बिहारी वाजपेयी ने पढ़ाई की थी।
अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में चार दशकों तक सक्रिय रहे। वह लोकसभा में नौ बार और राज्य सभा में दो बार चुने गए।
राजनीति के अजातशत्रु
भारतीय राजनीति के प्रखर वक्ताओं में शुमार किए जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को अजातशत्रु भी कहा जाता था। 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्में अटल बिहारी वाजपेयी महान राष्ट्रवादी, ओजस्वी वक्ता और महान कवि थे।
स्कूली शिक्षा
उनका जन्म जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Atal Bihari Vajpayee Kavita) में हुआ। अटल बिहारी ने शुरुआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से हासिल की थी।
विक्टोरिया कॉलेज
इसके बाद उन्होंने ग्वालियर के ही विक्टोरिया कॉलेज से अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत की शिक्षा हासिल की। आगे की शिक्षा के लिए वह कानपुर पहुंचे।
कानपुर का डीएवी कॉलेज
बात करें उनके कॉलेज के दिनों की तो बता दें कि कानपुर के डीएवी कॉलेज से अटल बिहारी वाजपेयी ने पढ़ाई की थी। साल 1946 में अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से राजनीति शास्त्र में एमए किया और वे इस कॉलेज के टॉपर रहे।
आज भी लिखा है नाम
यहां से अटल बिहारी वाजपेयी ने कानून की भी पढ़ाई की। डीएवी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग में बोर्ड पर अब भी वाजपेयी का नाम लिखा हुआ है।
लोकप्रिय छात्र थे अटल
पहले ये कॉलेज आगरा यूनिवर्सिटी से जुड़ा था और अब यह कॉलेज कानपुर विश्वविद्यालय का हिस्सा है। डीएवी कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र अटल जी को जानते थे।
कौन है अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी? नहीं पता होगा नाम
Dec 25, 2024
संजय कपूर की नई कार है किसी 5-स्टॉर होटल जैसी, केबिन नेक्स्ट लेवल
आलिया भट्ट ने मायके में धूमधाम से मनाया क्रिसमस, मौसी और नानी के साथ राहा ने भी खूब खाया केक
MS Dhoni क्रिसमस पर बने सांता क्लॉज, पत्नी और बेटी को दिए तोहफे
Stars Spotted Today: बेटी राहा संग क्रिसमस पर घूमने निकले रणबीर कपूर, शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने लूटी लाइमलाइट
फ्रिज में रख देते हैं बचा हुआ आटा, अगले दिन बनाकर खाते हैं रोटी तो हो जाएं सावधान, अनजाने में खा रहे जहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited