B फार्मा के लिए बेस्ट 5 कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो नौकरी पक्की

फार्मेसी एक शानदार करियर बनाने वाला सेक्टर है। कोरोना काल के बाद फार्मेसी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। मेडिकल फील्ड से हटकर फार्मेसी में कमाई बहुत ज्यादा है। इस फील्ड में ग्रेजुएशन यानी B Pharma करके लाखों की जॉब पा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं फार्मेसी के लिए 5 बेस्ट कॉलेज कौन से हैं।

01 / 05
Share

जामिया हमदर्द

NIRF Ranking 2024 के अनुसार बी फार्मा कोर्स के लिए सबसे अच्छा कॉलेज जामिया हमदर्द है। राजधानी दिल्ली में स्थित इस कॉलेज को रैंक 1 प्राप्त है। यहां 5 से 6 लाख में चार साल बी फार्मा कोर्स कर सकते हैं।

02 / 05
Share

JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी

तमिलनाडु के ऊटी में स्थित जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बी फार्मा कोर्स सबसे ज्यादा मशहूर है। इस कॉलेज में फार्मेसी कोर्स करने के बाद लाखों की जॉब हासिल कर सकते हैं। यह कॉलेज प्लेसमेंट के लिए भी जाना जाता है।

03 / 05
Share

पंजाब यूनिवर्सिटी

पंजाब यूनिवर्सिटी में भी फार्मेसी डिपार्टमेंट काफी शानदार है। यहां बी फार्मा के लिए 52 सीटें हैं। 4 साल में यह कोर्स कर सकते हैं। बी फार्मा कोर्स के लिए हर साल 17,605 रुपये फीस निर्धिरित है।

04 / 05
Share

DPSRU दिल्ली

राजधानी दिल्ली में स्थित फार्मेसी साइंस रिसर्च यूनिवर्सिटी काफी मशहूर है। इस कॉलेज को B Pharma Course के लिए बेस्ट माना जाता है। यहां एडमिशन के लिए हर साल हजारों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं।

05 / 05
Share

पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी

पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी महाराष्ट्र का टॉप फार्मेसी कॉलेज है। यहां बी फार्मा कोर्स बेहद कम फीस में कराया जाता है। इस कॉलेज से पढ़ाई करके शानदार करियर बना सकते हैं। यहां प्लेसमेंट के लिए टॉप ड्रग कंपनियां आती हैं।