कानपुर के टॉप 5 कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो लाइफ सेट

कक्षा 12वीं के बाद हायर स्टडी के लिए छात्र कानपुर शहर का रुख कर सकते हैं। कानपुर में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और मेडिकल के कई टॉप कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में दुनियाभर के टॉप कंपनियों से प्लेसमेंट के ऑफर्स आते हैं। ऐसे में आइए कानपुर के बेस्ट 5 कॉलेज के नाम जानते हैं जहां एडमिशन लेकर बेहतर जॉब पा सकते हैं।

IIT कानपुर
01 / 05

IIT कानपुर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT कानपुर का नाम देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में शामिल है। इंजीनियरिंग छात्रों की पहली पसंद IIT कानपुर ही होती है। IIT कानपुर का नाम Google जैसी कंपनी में प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए मशहूर है।

कानपुर यूनिवर्सिटी
02 / 05

कानपुर यूनिवर्सिटी

कानपुर में छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। यह कॉलेज बीटेक के साथ, BCom, BBA, BCA जैसे कोर्स के लिए काफी मशहूर है। यहां से बेहद कम फीस में यूजी और पीजी कोर्स कर सकते हैं।

RAMA मेडिकल कॉलेज
03 / 05

RAMA मेडिकल कॉलेज

कानपुर में स्थित रामा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल MBBS कोर्स के लिए बेस्ट है। यहां रामा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (RUET) से एडमिशन होता है। मेडिकल स्टूडेंट्स को लैब और प्रैक्टिस की सुविधा यहां मिलती है।

PSIT Kanpur
04 / 05

PSIT Kanpur

कानपुर में स्थित प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (PSIT) का नाम बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल है। यहां के कई छात्रों का प्लेसमेंट Google में हुआ है। इस कॉलेज को AKTU से मान्यता प्राप्त है।

HBTU Kanpur
05 / 05

HBTU Kanpur

कानपुर में स्थित हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी छात्रों की पहली पसंद है। यह कॉलेज NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त है। यहां BTech Computer Science के 94 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में जॉब मिली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited